अप्रैल,28,2024
spot_img

दरभंगा में जानिए 2 नवंबर के लिए क्या है प्रशासन का रुट लाइनिंग-ट्रैफिक प्लान,बदली ट्रैफिक

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। 03 नवम्बर (द्वितीय चरण की मतदान) को 78- कुशेश्वरस्थान (अजा.) 79- गौड़ाबौराम 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर एवं 82- दरभंगा ग्रामीण तथा दिनांक 07 नवम्बर को 83- दरभंगा, 84- हायाघाट,85- बहादुरपुर, 86-केवटी व 87- जाले विधानसभा क्षेत्रों का मतदान निर्धारित है।

(तृतीय चरण के मतदान) के मतदान के पूर्व 2 नवम्बर व 6 नवम्बर को पोलिंग-सह- संग्रहण दल (पी.सी.सी.पी.)को एम.एल.एम. एकेडमी, लहेरियासराय एवं सफी मुस्लिम स्कूल से ई.वी.एम. मशीन लेने हेतु यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से लागू करने हेतु रूट लाइनिंग एवं ट्रैफिक प्लान निम्न प्रकार है,

पेट्रोलिंग-सह-संग्रहण दल(PCCP)का रूट लाइनिंगदरभंगा में जानिए 2 नवंबर के लिए क्या है प्रशासन का रुट लाइनिंग-ट्रैफिक प्लान,बदली ट्रैफिक

पेट्रोलिंग-सह-संग्रहणदल दल (PCCP) की ब्रीफिंग के पश्चात नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय स्थित वाहन कोषांग से वाहन प्राप्त कर अपर समाहर्त्ता का आवास होते हुए- समाहरणालय-लहेरियासराय टावर-आर.बी. मेमोरियल- बेंता चौक- एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय-शफी मुस्लिम स्कूल-कर्पूरी चौक-अल्लपट्टी-दोनार होते हुए गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।

आम जनता के लिए 02 व 06 नवम्बर का यातायात मार्ग 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर-रसियारी मुख्य मार्ग पर खड़ा था ट्रक, बगल से गुजरी दो बाइक आपस में टकराईं, तीन जख्मी

बहेड़ी की तरफ से आने वाले वाहन पंडासराय होते हुए लोहिया चौराहा आएंगे तथा सीधे दारुभट्टी होते हुए नाका नम्बर -06 – नाका नम्बर – 05 (नाका नंबर -05 से भटियारी सराय होते हुए दोनार तरफ प्रवेश प्रतिबंधित) खान चौक-मिर्जापुर होते हुए जाएंगे।

रेलवे स्टेशन दरभंगा की ओर से आने वाले वाहन दोनार से नाका-05 होते हुए लोहिया चौराहा एवं अन्य जगहों पर जाएंगे।

चट्टी चौक से लहेरियासराय होते हुए लोहिया चौराहा जाएंगे तथा लोहिया चौराहा से उपरोक्त रूट लाइन के अनुसार यातायात चालू रहेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News |Kusheshwarsthan News| नहीं जाएंगें 5Km दूर Vote डालने...सुन लीजिए... कुशेश्वरस्थान के नवटोलिया का....एलान है, करेंगे... Vote Boycott

लहेरियासराय टावर से दोनार चौक मुख्य सड़क पर आम जनता का वाहन दिनांक 02 नवम्बर 2020 तथा 06 नवम्बर 2020 को प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग स्थल :-
02 नवंबर व 06 नवंबर को कर्पूरी चौक स्थित डीएमसीएच के मैदान में पारा मिलिट्री फोर्स के वाहनों का पार्किंग स्थल होगा। पीसीसीपी के छोटे वाहनों का पार्किंग स्थल कर्पूरी चौक स्टेट बैंक के सामने स्थित मैदान तथा डीएमसीएच के खेल मैदान में रहेगा। पीसीसीपी के वाहन कहीं भी सड़क के किनारे तथा दायें-बायें कहीं भी पार्क नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बाल्टी लेकर हांफता किशोर....न बची रोटी, कपड़ा ना मकान...दौड़ी करंट...राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान...नसीब खाक

ड्रॉप गेट:-

01. नेहरू स्टेडियम के पश्चिमी मुख्य गेट के पास ड्राफ्ट गेट, जो लोहिया चौराहा की तरफ जाने वाले रास्ते पर।
02. अपर समाहर्त्ता के आवास गेट के सामने।
03. लहेरियासराय टावर मंदिर के पास, जो बेंता की ओर जाने वाले आम जनता के वाहनों को रोकेगा।
04. कामर्शियल चौक के पास ड्राप गेट
05. नाका नंबर 06 के पास ड्रॉप गेट, जो डी.एम.सी.एच. जाने वाले रास्ता।
06. नाका नंबर-05 के पास ड्राप गेट, दोनार चौक की ओर जाने वाले रास्ता।
07. दोनार चौक पर बेंता तरफ जाने वाले रास्ता पर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा।दरभंगा में जानिए 2 नवंबर के लिए क्या है प्रशासन का रुट लाइनिंग-ट्रैफिक प्लान,बदली ट्रैफिक

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें