मई,6,2024
spot_img

14 जनवरी को विशेष विमान से पटना पहुंचेगा वैक्सीन, कॉरिडोर बनाकर NMCH तक पहुंचेगा वाहन

spot_img
spot_img
spot_img

एयरपोर्ट से एनएमसीएच पहुंचाया जाएगा वैक्सीन का वाहन
पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी वैक्सीन

पटना, देशज न्यूज। मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को दिन में 12 बजे बिहार की धरती पर विशेष विमान से कोरोना की वैक्सीन पहुंच जाएगी। विमान को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही इसे पटना लाया जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर भी सैनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था होगी। वैक्सीन को यहां से (Vaccine to reach Patna by special aircraft on January 14, vehicle to reach NMCH by building corridor) विशेष वाहन से नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) ले जाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था पर भी पूरी नजर रहेगी। कोरोना वैक्सीन लेकर जाने वाले वाहनों का रास्ता भी पहले से तय करके रखा जाएगा।

पटना की धरती से ही बिहार को मकर संक्राति पर बड़ी खुशी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति पर वैक्सीन आने की तैयारी जोरशोर से चल (Vaccine to reach Patna by special aircraft on January 14, vehicle to reach NMCH by building corridor) रही है। इसके लिए टीम एयरपोर्ट का भी दौरा कर रही है। यहां देखा जा रहा है कि किस रूट से कैसे वैक्सीन को एनएमसीएच को भेजा जाए। हालांकि पूरा कार्यक्रम गोपनीय रखा जा रहा है। यह भी चर्चा है कि वैक्सीन को ले जाने का काम शहर में रात के समय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News| बिहार में अगले 5 दिन होंगी पश्चिमी विच्छोभ वाली रिम-झिम बारिश, मगर अलर्ट भी है@ तेज आंधी

इसके लिए पटना में गाड़ियों की व्यवस्था करने के साथ उनके चालकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वैक्सीन को एनएमसीएच के राज्य वैक्सीन भंडारण तक पहुंचाने के लिए कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए रूट मैपिंग के साथ अन्य व्यवस्था की जा रही है। वाहन को अन्य वाहनों से दूर रखने और साफ सुथरी जगह से गुजारने को लेकर बड़ा प्लान है। इस कारण ही पहले से रूट मैप तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तैयारी विशेष रूप से चल रही है।

पटना में 36587 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार

यह भी पढ़ें:  Darbhanga New Delhi Superfast Train News| 108 km की रफ्तार में दौड़ रहीं दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन...घिर गई आग में... बनीं The Burning Train?

पटना के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक का कहना है कि अब वैक्सीन का इंतजार है। पटना में हर स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां वैक्सीनेशन होना है वहां की व्यवस्था (Vaccine to reach Patna by special aircraft on January 14, vehicle to reach NMCH by building corridor) भी लगातार देखी जा रही है। जिले में 36,587 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार कर लिया गया है। इन्हें पटना के 16 सेंटरों पर वैक्सीन दी जाएगी। इनमें पटना में तीन निजी संस्थान और तीन मेडिकल कॉलेज व 10 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Gaighat News| गायघाट के हैं, शराब पीने का शौक रखते हैं...तो Mobile से रहिए दूर...

16 जनवरी को यहां होगा हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन

पटना मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल (Vaccine to reach Patna by special aircraft on January 14, vehicle to reach NMCH by building corridor) कॉलेज एवं अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पारस हॉस्पिटल, रुबन हॉस्पिटल, पाटलिपुत्रा बिग अपोलो हॉस्पिटल, मनेर पीएचसी, बिहटा पीएचसी, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, फुलवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा, गुरु गोविंद सिंह जिला अस्पताल, पटना सिटी, अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बख्तियारपुर।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें