मई,4,2024
spot_img

मधुबनी पीएम आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, होगी पदाधिकारियों-कर्मियों पर कार्रवाई

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें
एक ही लाभुक के नाम दो बार राशि का भुगतान
गैर शहरी भूमि पर शहरी योजना का दिया गया लाभ
पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

 

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरोे। नगर परिषद में पीएम आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में बड़े पैमाने पर जांच में अनियमितता उजागर हुई है। जिला पदाधिकारी द्वारा गठित तीन (Large scale disturbances in Madhubani PM housing scheme, action will be taken on officials-personnel)  सदस्यीय जांच टीम ने उक्त योजना के क्रियान्वयन की जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई है।जांच टीम ने संयुक्त जांच रिपोर्ट डीएम को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा है।

जांच टीम में वाणिज्य कर आयुक्त मधुबनी,सदर डीसीएलआर एवं सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शामिल थे। जांच टीम ने जिलाधिकारी को भेजे संयुक्त जांच रिपोर्ट में जिकीर किया है कि नगर परिषद मधुबनी के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध कराए गए अभिलेख के आधार पर कहा जा सकता है कि नगर परिषद में बड़े पैमाने पर अनियमितता को अंजाम दिया गया है। जिस कारण विशेष अंकेक्षण दल के द्वारा जांच कराए जाने की जरूरत है।

जांच रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि कार्यपालक (Large scale disturbances in Madhubani PM housing scheme, action will be taken on officials-personnel)  पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए अंकेक्षण रिपोर्ट में वर्षवार दर्शाए गए त्रुटियों का निवारण करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में सही लाभुकों को तीव्र गति से भुगतान करने के लिए आदेश दिया जा सकता है,ताकि सरकार से प्राप्त आवंटन को सरेंडर नहीं करना पड़े।

एक लाभुक को तृतीय किस्त में 9.50 लाख का भुगतान
प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के क्रियान्वयन की जांच के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेख की जांच के दौरान त्रिसदस्यीय जांच टीम ने पाया कि डीपीआर से बाहर करीब 1400 से भी अधिक व्यक्तियों को भी लाभुक की श्रेणी में शामिल कर भुगतान किया गया है। जांच टीम ने यह भी पाया कि एक लाभुक को तो तृतीय किस्त के रुप में 9 लाख 50 हजार रुपये भुगतान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News Today | बेनीबाद पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की गई पिकअप वैन के साथ 2 गिरफ्तार

हालांकि,यह भुगतान किस परिस्थिति में किया गया,जांच टीम को यह स्पष्ट नहीं हो सका। इस भुगतान को जांच टीम ने वित्तीय नियमावली का उल्लंघन पाया। इस मामले में तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिम्मेवार कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और जिस लाभुक को अधिक भुगतान किया गया है, उससे राशि वसूली की (Large scale disturbances in Madhubani PM housing scheme, action will be taken on officials-personnel)  आवश्यकता का उल्लेख जांच टीम ने जांच रिपोर्ट में किया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| सरकारी आवास बनें निजी अपार्टमेंट, अब ऐश-मौज के दिन पड़ेगा महंगा, लगेगा Maintenance Charge, देने पड़ेंगे किराया, Salary से होगी Deduct

इसके अलावा डीपीआर में शामिल लाभुक जो अर्हता रखते हैं और उन्हें भुगतान नहीं किया गया है, वैसे लाभुकों को वित्तीय नियम का पालन करते हुए किस्तवार भुगतान करने की आवश्यकता जताई गई है। लेकिन,डीपीआर में शामिल जो लाभुक अर्हता नहीं रखते हैं। उन्हें सूची से बाहर करने की आवश्यकता जताई गई है। जांच के दौरान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रविष्टियों में भी भिन्नता पाई गई।

गैर शहरी भूमि पर मिला शहरी योजना लाभ
जांच टीम ने जांच में पाया कि गैर शहरी भूमि पर तीन लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है। जांच टीम ने पाया कि ऐसे लाभुकों की संख्या और भी अधिक हो सकती है। जिसे कार्यपालक पदाधिकारी से जांच कराया जा सकता है। गैर शहरी भूमि पर जिन लाभुकों को शहरी योजना का लाभ दिया जा चुका है,उनके संबंध में विभाग से निर्देश प्राप्त करने की आवश्यकता है।

जांच में यह भी पाया गया कि अधिकांश लाभुकों को बिना जीओ टैगिंग का ही भुगतान कर दिया गया है। जिन्हें भुगतान कर दिया गया है,उनका डाटाबेस तैयार करने एवं जीओ टैगिंग करने की आवश्यकता (Large scale disturbances in Madhubani PM housing scheme, action will be taken on officials-personnel) है। नियम का उल्लंघन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने की भी जरूरत जांच टीम ने जतायी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Samastipur News| ग्रामीणों का भारी उपद्रव, पुलिस पर हमला, बनाया बंधक, वाहन के शीशे तोड़े...कोई नई बात नहीं है यहां...?

बैंक एवं अकाउंट डिटेल्स में मिला अंतर
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेख की जांच में जांच टीम ने पाया कि कई लाभुक ऐसे हैं जिनसे संबंधित बैंक में अभिश्रव है,परंतु कार्यालय में नहीं है। ऐसी स्थिति में बैंक से किए गए भुगतान के आधार पर कार्यालय अभिलेख में दर्ज करने की जरूरत है।

ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेवार तत्कालीन कर्मियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जरूरत भी जांच टीम ने व्यक्त की है। जांच टीम ने यह भी पाया कि कई लाभुकों को प्रथम किस्त में 50 हजार रुपये के बजाये (Large scale disturbances in Madhubani PM housing scheme, action will be taken on officials-personnel)  एक लाख रुपये भुगतान कर दिया गया है। नियम विरुद्ध भुगतान करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा जांच टीम ने की है।

जांच टीम ने जांच में यह भी पाया कि राम बुझावन साह को दो बार आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। जांच टीम ने उक्त लाभुक से एक आवास योजना की राशि वापसी के लिए विधि सम्मत कार्रवाई (Large scale disturbances in Madhubani PM housing scheme, action will be taken on officials-personnel)  की भी अनुशंसा किया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें