अप्रैल,27,2024
spot_img

SKMCH Muzaffarpur: उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा अस्पताल देखकर आप हो जाएंगें दंग….और फिर यही सवाल करेंगे…. यह बिहार की जनता है साहब इनको समझा देना और कागजों पर अपना सिस्टम दिखला देना बहुत सरल है

spot_img
spot_img
spot_img

मुज़फ़्फ़रपुर, देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क| सरकार चाहे जितनी भी दावे कर ले लेकिन जिले के ही नहीं उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच की हालत देखकर आप भी दंग रह जाएंगे|  वह भी वहां जहां पर कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज  भर्ती है|

कोरोना मरीजों के लिए बेहतर अस्पताल व्यवस्था बनाई गई है । उस वार्ड में गंदगी का आलम ऐसा है की स्वस्थ्य इंसान भी मरीज बन जाए|  यह हम नहीं कह रहे हैं तमाम बातें तस्वीर कह रही है| जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जब एसकेएमसीएच का दौरा किया और कोविड-19 के मरीजो का हाल-चाल जानने स्पेशल वार्ड में गए तो वह का द्रश्य देख सभी  हक्का-बक्का रह गए|

SKMCH Muzaffarpur: उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा अस्पताल देखकर आप हो जाएंगें दंग....और फिर यही सवाल करेंगे.... यह बिहार की जनता है साहब इनको समझा देना और कागजों पर अपना सिस्टम दिखला देना बहुत सरल है

व्यवस्था इतनी लचर थी जिसका अंदाजा लगाकर इंसान के रूह कांप जाएंगे|  ना कोई डॉक्टर ना कोई सफाई कर्मी और ना ही अस्पताल के तरफ से कोई अटेंडेंस सिर्फ और सिर्फ परिजन तथा उनके मरीज जो पॉजिटिव है खुद से सारा काम कर रहे है| वही  सुरक्षा का कोई उपाय नहीं|  ऐसा मानो जैसे इंसान की जिंदगी का कोई  मोल नहीं है|

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Begusarai News| BJP नेता के बेटे का खौफनाक मर्डर..| पहले अगवा किया, हाथ-पैर बांधा, जमकर पीटा, तेजाब पिलाई...फिर तेजाब से नहलाकर जला दिया

जिले में जहां दावा किया जा रहा है कि दो कंपनी से प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उत्पादन हो रहा है लेकिन खुद एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि जितना जरूरत है उसके हिसाब से ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है जिस वजह से वेंडीलेटर पर भी थोड़ी कठिनाई हो रही है|SKMCH Muzaffarpur: उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा अस्पताल देखकर आप हो जाएंगें दंग....और फिर यही सवाल करेंगे.... यह बिहार की जनता है साहब इनको समझा देना और कागजों पर अपना सिस्टम दिखला देना बहुत सरल है

अधीक्षक ने कहा कि 500 से 700 प्रतिदिन सिलेंडर चाहिए लेकिन ढाई सौ से 280 ही उपलब्ध हो पाता है| जिससे काफी दिक्कत है लेकिन उतना में ही मैनेज कर चल रहा है|

अब सवाल उठता है कि जब सरकारी तंत्र सारे दावे कर ले और उनकी ही दावों की पोल खोल दे उनके ही कर्मचारी तो सवाल उठना लाजमी है कि आखिर झूठ बोलकर कहीं इंसान की जिंदगी का मोल तो नहीं लगाया जा रहा है या फिर यूं कहें की व्यवस्था चाहे कुछ भी हो लेकिन यह बिहार की जनता है साहब इनको समझा देना और कागजों पर अपना सिस्टम दिखला देना बहुत सरल है|

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| ट्रक का कहर...रफ्तार बनकर Auto पर टूटा...एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, Condition Critical, हद यह, Ambulance में था Oxygen खत्म... परिजनों ने काटा बवाल

जब सफाई सहित पूरे मामले पर एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एस.बी. झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है | हमने सभी वार्डों में अपना नंबर दे दिया है कोई भी शिकायत करेगा तो जरूर कार्रवाई होगी लेकिन आखिर सवाल उठता है कि जिनके कंधों पर पूरा एसकेएमसीएच चल रहा है |

 

आखिर वह अपनी दायित्व से भाग क्यों रहे, क्या अस्पताल में एडमिट होने के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज और उनके परिजन अधीक्षक साहब को मोबाइल फोन पर कंप्लेंट करेंगे तब जाकर इनका इलाज होगा या कोई देखने आएगा इतना सुनते ही जाप सुप्रीमो पप्पू ज्यादा भड़क गए और अधीक्षक साहब को कहा कि सफाई का जिनका जिम्मेवारी हो उनके खिलाफ मामला दर्ज करिए साथ ही साथ जो डॉक्टर उसमें नियुक्त है उनकी भी जिम्मेवारी तय करिए| कोई अटेंडेंट देखने तक नहीं जाता है|SKMCH Muzaffarpur: उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा अस्पताल देखकर आप हो जाएंगें दंग....और फिर यही सवाल करेंगे.... यह बिहार की जनता है साहब इनको समझा देना और कागजों पर अपना सिस्टम दिखला देना बहुत सरल है

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Gaya News | बिहार में विदेशी महिला से दिनदहाड़ 2 लाख की लूट

ट्रॉली मैन की मनमानी चलती है साथ ही पैसा का भी डिमांड करते हैं| अगर इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो आगे आने वाले समय में आंदोलन होगा |

आपको बता दें कि जिले में प्रतिदिन लगभग 15 से 20 लोगों की मौत हो रही है | सरकारी आंकड़ों के अनुसार उसमें से लगभग 70 से 80% मौत सिर्फ और सिर्फ एसकेएमसीएच में है|

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें