मई,7,2024
spot_img

Madhubani News| Jhanjharpur News| ट्रक का कहर…रफ्तार बनकर Auto पर टूटा…एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, Condition Critical, हद यह, Ambulance में था Oxygen खत्म… परिजनों ने काटा बवाल

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Jhanjharpur News| ट्रक का कहर शुक्रवार को देखने को मिला है। जहां…रफ्तार बनकर Auto पर ट्रक यूं टूटा…एक ही परिवार के चार लोगों को कुचलते ट्रक निकल गया। चारों की हालत Critical बनी हुई है। हद यह, जो Ambulance जख्मियों को लेने आया था उसका Oxygen खत्म था…इससे आक्रोशित परिजनों ने बवाल काटा, जहां जिंदगी और मौत के बीच झूलते परिजन का सामने चेहरा था…

Madhubani News|Jhanjharpur News| रफ्तार का कहर अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के संग्राम कट के निकट दिखा

जहां, रफ्तार का कहर अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के संग्राम कट के निकट दिखा है। अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में इनती जोरदार ठोकर मारी। एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक और ऑटो भी जब्त कर लिए गए हैं। तहकीकात तेज है।

Madhubani News|Jhanjharpur News| दर्दनाक सड़क हादसे में महिला, युवक और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं

झंझारपुर अनुमंडल के अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के संग्राम कट के सामने शुक्रवार दोपहर टेम्पो में पूर्णिया के गुलाब बाग से मकई लेकर पंजाब जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय महिला, एक युवक और उसके दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक के चालक और उसके खलासी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| साधु, पंडित वेशधारी गैंग का भंडाफोड़, Darbhanga का Mastermind समेत तीन अंतर जिला अपराधी धराए, Jharkhand, Odisha, UP और Chhattisgarh में फैला था नेटवर्क

Madhubani News|Jhanjharpur News| बच्चे की जांघ भी टूट गई है, दूसरे को छाती में गंभीर चोट

वहीं घटना में घायल महिला, युवक और उसके बच्चों को संग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा फौरन प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया गया। महिला सर फटने और गंभीर चोट लगने के कारण कोमा में चली गई है। वहीं युवक के सर में गम्भीर चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इतना ही नही एक बच्चे की जांघ भी टूट गयी है जबकि दूसरे को छाती में गंभीर चोट लगी है।

Madhubani News|Jhanjharpur News| डायलिसिस पर जिंदगी और मौत से जूझ रही

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के केवटना गांव निवासी रंधीर मंडल की 25 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी और उसके दो बच्चे 9 वर्षीय मयंक मंडल व 4 वर्षीय पारस मंडल के रूप में हुई है। वहीं केवटना गांव के ही महिला की पड़ोसी परमेश्वर मंडल के 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप मंडल के रूप में हुई है। चारों के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिले के पंडौल प्रखंड के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया जहां डायलिसिस पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Mumbai भागने की फिराक में था, महिला की पीट-पीट का Murderer Accused, टिकट काउंटर पर धराया

Madhubani News|Jhanjharpur News| एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं रहने के कारण परिजनों ने जमकर बवाल काटा

सभी जख्मी बाबूबरही थाना क्षेत्र के माठ गांव से शादी समारोह से घर लौट रहे थे। ट्रक का नम्बर एमएच 43 BG 3599 है। गंभीर स्थिति को देखते हुए जब घायल महिला के परिजनों द्वारा ट्रॉमा सेंटर अस्पताल के एंबुलेंस को फोन किया गया। एक तो एंबुलेंस देर से आयी और दूसरी बात एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नहीं रहने के कारण परिजनों ने जमकर बवाल काटा।बाद में निजी एम्बुलेंस से पंडौल के एक निजी अस्पताल में परिजनों द्वारा ले जाया गया जहां इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बलवंत कुमार एवं एएसआई संजय कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे।चिकित्सक उमेश कुमार राय ने बताया कि महिला के सर में 5 टांके लगाए गए हैं तो वहीं युवक के सर में चार टांके लगे हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga New Delhi Superfast Train News| 108 km की रफ्तार में दौड़ रहीं दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन...घिर गई आग में... बनीं The Burning Train?

Madhubani News|Jhanjharpur News| थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया

महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई थी ।वहीं उसके एक बच्चे की जांघ टूट गयी है तो दूसरे की छाती में गंभीर चोट आई है। चारों जख्मी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली फौरन गश्ती गाड़ी को भेजा गया। ट्रक ड्राइवर और खलासी पुलिस हिरासत में है।परिजन इलाज करवा रहे हैं अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें