back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा में पोषण परामर्श केंद्र का डीडीसी तनय सुल्तानिया ने किया उद्धघाटन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा। समेकित बाल विकास परियोजना निदेशालय के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-सह-पोषण माह के तहत दरभंगा जिले में पोषण परामर्श केन्द्र का उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने दीप प्रज्वलित कर महिला एवं बाल विकास निगम के भवन में उद्घाटन किया।

 

जानकारी के अनुसार, पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से क्षेत्र के कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के साथ-साथ बच्चे, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण सम्बन्धी उचित जानकारी देते हुए कुपोषण व अनीमिया जैसे मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने को लेकर उचित प्रयास किया जाना है।

इतना ही नहीं पोषण माह के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को लेकर दिशा निर्देश पूर्व में जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े हुए लाभुकों के बेहतर पोषण एवं योजना से जुड़े लंबित सभी  आवेदन  के निष्पादन के लिए सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जाता है।

पोषण सम्बंधित परामर्श एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के सभी परियोजना कार्यालय में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत एक पोषण परामर्श केन्द्र स्थापित, सेल्फी कार्नर, हस्ताक्षर अभियान, वृक्ष रोपण, छोटे-छोटे बच्चो के बीच क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन तैयार करना एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।

उपविकास आयुक्त की ओर से पूरे सितम्बर माह तक आयोजित होने वाले इस विशेष माह में योग्य लाभुकों को पंजीकृत करने व योजना लाभ के लिए लाभुकों के लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

योजना के संबंध में जानकारी देते हुए PMMVY के जिला समन्वयक ऋषि कुमार ने बताया कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सशर्त 05 हजार रुपए की सहायता राशि तीन किश्तों में उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

वहीं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लाभुकों को समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 किश्तों में 3000 रुपये सहायता राशि के रूप में उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इसमें प्रथम दो कन्या संतान के रूप में बच्ची को बतौर सहायता जन्म होने पर 2000 रुपए एवं कन्या के एक वर्ष पूर्ण होने पर आधार पंजीकरण के पश्चात 1000 रुपए देने का प्रावधान है।

वहीं उपरोक्त विषय के संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा द्वारा बताया गया कि 01 से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाले इस विशेष माह में पोषण सम्बन्धी परामर्श एवं योग्य लाभुकों को पंजीकृत करने व योजना लाभ के लिए लाभुकों के लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया  है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में श्री राधावल्लभ ने कहा, कलयुग में भगवान ही सहारा

उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान आयोजित सभी गतिविधियों से सम्बंधित प्रतिवेदन हर दिन जन आन्दोलन डैसबोर्ड पर उपलब्ध पोषण अभियान लिंक पर अपलोड किया जाना है।

उद्घाटन समारोह के मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना), जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, घनश्यामपुर, जिला प्रोग्राम प्रबंधक,महिला विकास निगम, जिला प्रोग्राम समन्वयक PMMVY, जिला समन्वयक,NNM ,केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रबंधक,केयर इंडिया, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें