

दरभंगा। बहादुरपुर जिला परिषद 7/3 सुमिन्त्रा देवी ने बुधवार को जिला परिषद की बैठक में शिक्षा-स्वास्थ्य व जल जमाव, बाढ़ राहत, फसल क्षति मुआवजा सहित अन्य मामलों को लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सचिव को खुलकर घेरा उन्हें अल्टीमेटम दिया।
कहा, हमारी मांगपत्र पर कार्रवाई कीजिए या फिर हम आंदोलन करेंगे
जानकारी के अनुसार, शिक्षा-स्वास्थ्य को लेकर जिला परिषद के अंदर आवाज को बुलंद करते हुए जिला परिषद बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को सुमित्रा देवी ने ज्ञापन सौंपा।
कहा, बहादुरपुर के पुरखोपट्टी सहेली हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी STF को देने का प्रस्ताव पास किया जाए। ग्रामीण अस्पतालों को तत्काल जांच कराकर सुचारू रूप से चलवाने को लेकर प्रस्ताव पास किया जाए। DMCH को जलजमाव मुक्त बनाने के लिए पहल किया जाय-प्रस्ताव पास किया जाए।
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
को चालू करने को लेकर प्रस्ताव पास किया जाए। सरकारी घोषणा अनुसार प्रखंड में इंटर कॉलेज व पंचायत में हाई स्कूल खुले इसको लेकर प्रस्ताव पास किया जाए। बुनियादी विद्यालय को तत्काल चालू किया जाए। फसल क्षति मुआवजा व बाढ़ राहत वितरण पर श्वेत पत्र जारी किया जाए।
सभी किसानों को खाद मिले। इसकी गारंटी करवाया जाए। गांव-पंचायतों को जल-जमाव से स्थायी निदान किया जाय। तथा नदी व पोखरा को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए।
शमशान व कब्रिस्तान की घेराबंदी किया जाए। इनके अलावा जिला परिषद क्षेत्र से संबंधित मुद्दा फसल क्षति, जल जमाव, जल निकासी, बुनियादी स्कूल को शुरू करने, बसतपुर माध्यमिक स्कूल में प्रधानाचार्य की नियुक्ति,शौचालय, पेयजल, लैब, पुस्तकालय, ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उप केंद्र, डॉक्टर नर्स की बहाली, सड़क का पक्कीकरण, देकुली
से खैरा तक सड़क का पक्कीकरण, जिला परिषद क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी और किल्लत, मनरेगा में सभी मजदूरों को काम और जिला परिषद को भी मनरेगा योजना में अनुशंसा, दरहार नहर पर बसे गरीबो को बसने के लिए जमीन उपलब्ध कराने, शिक्षक को गैरशैक्षणिक कार्य से मुक्त करने सहित कई सवालों को उठाया गया है।
जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी ने कही की अगर जिला प्रशासन हमारे सवालों को हल नही करती है तो हम आन्दोलन को बाध्य होंगे।








