back to top
30 अगस्त, 2024
spot_img

बिहार का इकलौता अनोखा पति : 2 पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, अब दोनों बीवियों के साथ बिताना होगा 15-15 दिन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार (Bihar) के पूर्णिया से एक ओ माई गॉड वाली खबर आ रही है। यहां, पति का दो बीवियों के बीच बंटवारा हो गया है। पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा (Husband Sharing in Two Wives) बिहार के लिए बिल्कुल नई खबर है। साथ ही बेहद दिलचस्‍प भी।

मगर हद यह है, यह फैसला किसी पंचायत या आपसी सहमति से नहीं किया गया है, बल्कि दोनों बीवियों की फरमाइश पर पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र (Parivar Pramarsh Kendra) ने  पति को 15 दिन पहली पत्‍नी और महीने के आखिरी 15 दिन दूसरी पत्‍नी के साथ रहने का निर्देश दिया है। परिवार परमार्श केंद्र के इस फैसले को लोग सलाम कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, भवानीपुर थाना के गोडियारी निवासी एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वह पहले से शादीशुदा होने के साथ 6 बच्चों का पिता भी हैं। महिला ने शख्‍स पर बरगला कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि अब उनका पति उन्‍हें साथ नहीं रखना चाहता है।

पारिवारिक विवादों का समाधान करने के लिए बने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा करने का अनोखा फैसला  सुनाया। भवानीपुर थाना के गोडियारी निवासी एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वह पहले से शादीशुदा होने के साथ 6 बच्चों का पिता भी हैं। महिला ने शख्‍स पर बरगला कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि अब उसका पति साथ नहीं रहना चाहता है।

इस मसले को लेकर महिला परिवार परामर्श केंद्र पहुंची। केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार ने बताया कि इस बात को सुनकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भी कुछ देर के लिए असमंजस में पड़ गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने कहा “पति को दोनों पत्नियों को रखना होगा। साथ ही उनका भरण-पोषण भी करना होगा।

परमार्श केंद्र ने दोनों को अलग-अलग घरों में रखने का भी निर्देश दिया। इस फैसले के बाद अब पति 15 दिन पहली बीवी के साथ गुजारेगा और अगला 15 दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा। इस बाबत तीनों से बॉन्‍ड भी भरवाया गया, ताकि बाद में कोई इस व्‍यवस्‍था मुकर न सके। इस फैसले पर पति और दोनों पत्नियां सहमत हो गईं हैं।

दरअसल, पूर्णिया में पारिवारिक विवादों का समाधान करने के लिए बने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा करने का अनोखा फैसला दिया है। इस व्‍यवस्‍था के बाद अब पति को दो पत्नियों के साथ हर महीने 15-15 दिन रहना होगा।

पति के बंटवारे पर बीवियां सहमत
परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि इस बात को सुनकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भी कुछ देर के लिए असमंजस में पड़ गया कि अब क्या किया जाए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने फैसला दिया कि पति को दोनों पत्नियों को रखना होगा।

साथ ही उनका भरण-पोषण भी करना होगा। परमार्श केंद्र ने इसके साथ ही दोनों को अलग-अलग घरों में रखने का भी निर्देश दिया। परिवार परमार्श केंद्र ने व्‍यवस्‍था दी कि पति 15 दिन पहली बीवी के साथ गुजारेगा तो अगला 15 दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा। इस फैसले से पति और दोनों पत्नियां सहमत हो गईं। और खुशी-खुशी अपने-अपने घर चली गईं।

इससे पहले यूपी के रामपुर में पति के बंटवारा का अजीबोगरीब मामला सामने आया था। यहां एक शादीशुदा शख्‍स को दूसरी युवती से शादी करनी पड़ी। उसकी दूसरी शादी पहली पत्‍नी की सहमति के बाद हुई। एक पति की 2 पत्नियां होने से भी ज्‍यादा चौंकाने वाली बात दोनों सौतन की सहमति से पति का बंटवारा करना है। बंटवारे के तहत 2 बीवियों के पति को सप्‍ताह में 3 दिन एक के साथ तो अगले 3 दिन दूसरी पत्‍नी के साथ रहना पड़ा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Navodaya Vidyalaya में खेलों का लगा महाकुंभ-– चॉकलेट रेस से क्रिकेट-कबड्डी तक…दिखी बच्चों के जोश की अनोखी झलक

खेल ही असली शिक्षा! दरभंगा नवोदय विद्यालय में धूमधाम से शुरू हुआ 2 दिनी...

बंदा से बिजुलिया, सिमरा से पछगछिया-बैरमपुर-बाबा चौक-सौवां तक मनोर भौराम की सड़कें बनीं जानलेवा, एसडीओ साहेब कुछ कीजिए

दरभंगा के बिरौल में सड़क की बदहाली पर जनता समेत संगठन अब जागृत। उबाल-...

Biraul के पटनिया से चोरी गई बाइक Darbhanga Rahmganj से बरामद, गैंग का खुलासा, 2 अपराधी धराए

बिरौल पुलिस की बड़ी कामयाबी! चोरी हुई बाइक बरामद, 2 चोर धराए। डेढ़ महीने...

Muzaffarpur के जजुआर में खुला APHC

मुजफ्फरपुर को नया अस्पताल (Hospital Hub) मिला है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें