इसकी अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने ससमय एवं त्रुटि रहित दावा आपत्ति निष्पादन का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची प्रारुप का 28 मई को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाशित कर दी गई थी। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के आम मतदाताओं को अवलोकन के लिए उसी दिन से अनुमंडल मुख्यालय, नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बहेड़ा थाना एवं पोस्ट आफिस में प्रकाशित कर दी गई है।
आम मतदाता इसका अवलोकन कर नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने या अशुद्ध को शुद्ध करने के लिए अपना दावा आपत्ति दाखिल कर रहे हैं। इसके लिए 28 मइ से 10 जून का समय निर्धारित है। उक्त दावा आपत्ति का निष्पादन के लिए 4 जून से 16 जून तक का समय निर्धारित है। जबकि, मतदाता सूची के अंतिम प्रारुप का प्रकाशन 23 जून को किया जाना है।
वर्तमान समय में प्रकाशित प्रारूप में 29 वार्डो में कुल 55428 मतदाता है। इनमें 29318 पुरुष मतदाता एवं 26117 महिला मतदाता शामिल हैं। दावा आपत्ति के लिए वार्ड नंबर 1 से 15 तक के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र को रिवाइजिंग अथोरिटी के रूप में नियुक्त है।
वहीं, 16 से 29 वर्ष तक के लिए अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा को रिवाइजिंग अथोरिटी के रूप में नियुक्त किया गया है । उक्त मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने सभी रिवाइजिंग अथोरिटी के साथ साथ सभी मतदान स्तरीय पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि दावा निष्पादन में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
साथ ही स-समय दावा आपत्ति का निष्पादन सही ढंग से किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र एवं अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा के साथ-साथ सभी बीएलओ उपस्थित थे।