back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के बेनीपुर में नगर परिषद चुनाव की तैयारी में जुटे BLO, 23 जून को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर परिषद चुनाव के लिए नए मतदाता सूची में दावा आपत्ति का निष्पादन सही ढंग से संपन्न किए जाने को लेकर स्थानीय किसान भवन में सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई।

Advertisement

इसकी अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने ससमय एवं त्रुटि रहित दावा आपत्ति निष्पादन का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची प्रारुप का 28 मई को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाशित कर दी गई थी। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के आम मतदाताओं को अवलोकन के लिए उसी दिन से अनुमंडल मुख्यालय, नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बहेड़ा थाना एवं पोस्ट आफिस में प्रकाशित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

आम मतदाता इसका अवलोकन कर नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने या अशुद्ध को शुद्ध करने के लिए अपना दावा आपत्ति दाखिल कर रहे हैं। इसके लिए 28 मइ से 10 जून का समय निर्धारित है। उक्त दावा आपत्ति का  निष्पादन के लिए 4 जून से 16 जून तक का समय निर्धारित है। जबकि, मतदाता सूची के अंतिम प्रारुप का प्रकाशन 23 जून को किया जाना है।

वर्तमान समय में प्रकाशित प्रारूप में 29 वार्डो में कुल 55428 मतदाता है। इनमें 29318 पुरुष मतदाता एवं 26117 महिला मतदाता शामिल हैं। दावा आपत्ति के लिए वार्ड नंबर 1 से 15 तक के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र को रिवाइजिंग अथोरिटी  के रूप में नियुक्त है।

वहीं, 16 से 29 वर्ष तक के लिए अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा को रिवाइजिंग अथोरिटी के रूप में नियुक्त किया गया है । उक्त मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने सभी रिवाइजिंग अथोरिटी के साथ साथ सभी मतदान स्तरीय पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि दावा निष्पादन में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में श्री राधावल्लभ ने कहा, कलयुग में भगवान ही सहारा

साथ ही स-समय दावा आपत्ति का निष्पादन सही ढंग से किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र एवं अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा के साथ-साथ सभी बीएलओ उपस्थित थे।

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें