बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर-दरभंगा पथ में नारबांध पुल के पास मोटरसाइकिल और चार चक्का वाहन के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार, दोनों जख्मियों को स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से ही इलाज के लिए दरभंगा भेज दिया। घटना कि सूचना मिलते ही बहेड़ा थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से जानकारी लिया। वहीं, क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि घायल हुए दोनों युवकों कि पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के फकदौलिया गांव के विनोद यादव के पुत्र रन विजय यादव एवं रामपुकार यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुआ है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दरभंगा की ओर जा रहा था। इसी दौरान उक्त बांध के समीप सामने से आ रही चार पहिया वाहन से आमने सामने कि टक्कर हो गया जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों जख्मी हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए उक्त पथ पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया ।
You must be logged in to post a comment.