मुख्य बातें
नदियों के जलस्तर में वृद्धि से बररी का उतरवारी चौर लबालब,
सड़कों पर चढ़ा घुटने भर पानी
बररी के लोगों की बढ़ी चिंता,
रोजमर्रा के सामानों के भंडारण में जुटे लोग
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन: बेनीपट्टी के बररी में नदी की जलस्तर बढ़ने से लबालब चौर व सड़क पर ठेहुना भर पानी
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए बेनीपट्टी संवाददाता की रिपोर्ट। प्रखंड के कई इलाके होते हुए दरभंगा तक बहने वाली अधवारा समूह की प्रमुख सहायक नदी धौंस, थुम्हानी, बछराजा, कोकरा सहित अन्य नदियों के जलस्तर में पिछले दिनों से वृद्धि जारी है़। जिसके कारण कई चौर लबालब भर गए हैं। साथ ही कुछ सड़कों पर अभी से पानी चढ़ना शुरू हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
नेपाल के तराई इलाकों में हुए झमाझम बारिश से अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है। इधर, सीतामढ़ी के चरौत के मैदानी इलाकों से होते हुए मधवापुर और बेनीपट्टी प्रखंड के सीमा के पास त्रिमूहान होते हुए बररी, धनुषी, रजवा की ओर जाने वाली नदी कोकरा के जलस्तर में वृद्धि होने से बररी पंचायत का उतरवारी चौर लबालब भर गया है़। साथ ही बररी-बलसा सड़क पर घुटने भर पानी चढ़ गया है़।
पानी अलग-अलग तीन स्थानों पर 50-50 फीट में
चढ़ गया है़। जिसके कारण संबंधित इलाकों के लोगों के सामने आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है़। उधर, पानी चौर में फैलने से बररी पंचायत के लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है़। लोगों को अब यह चिंता सताने लगी है कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश की वजह से अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में और इजाफा होना तय है़।
ऐसे में, बाढ़ का आना भी तय है
और अब तक जिस तरह की बांधों और तटबंधों की जर्जर स्थिति है उसके अनुसार बाढ़ आयी तो भारी तबाही मच सकती है। कई लोगों ने बताया कि बांधों की मरम्मति की खानापूरी की गयी है। अब भी कई जगहों पर ध्वस्त हुए तटबंध की मरम्मति नहीं की जा सकी है।
कुछ जगहों पर ही मरम्मति की खानापूरी की गयी है। बांधों और नदियों के तटबंधों का शेष भाग जैसे के तैसे है, जहां रैनकटों और दरारें आदि खतरे को दावत देती प्रतीत हो रही है। लोग इस बार पहले से ही बाढ़ को लेकर सभी एहतियातन उपाय करने में जुट चुके हैं। सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित जोन के लोग रोजमर्रा के सामान भंडारण करने और ऊंचे आश्रय स्थल की तलाश सहित सभी आवश्यक तैयारियों में जुट चुके है।