

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। प्रचंड गर्मी का समय जारी है। लोग कम भोजन अधिक मात्रा में पानी पी रहे हैं। ऐसे समय में पीने का पानी का संकट आम लोगों के बीच नहीं हो इसके लिए सरकार ने पीएचईडी विभाग को आदेश जारी कर रखा है।
बावजूद, बिरौल के सुपौल बस स्टैंड स्थित पीएचईडी विभाग की ओर से पानी सप्लाई दस दिनों से अवरुद्ध रहने से सैकड़ों उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यतीन्द्र महतो, मो. नासीर, मो.लड्डू, डॉ.श्रीराम कुमार, विवेक खर्गा, मो.शमशेर, लाल बहादुर सहनी, सुरेश महतो, श्याम सहनी सहित दर्जनों पानी उपभोक्ताओं ने बताया कि सर्वप्रथम यहां विभाग के कोई अधिकारी नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है।
दो महीने के अंदर दो लगातार दो बार पानी सप्लाई अवरुद्ध होना लापरवाही नहीं तो और क्या है। इससे जुड़े सैकड़ों आबादी दस दिनों से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। शिकायत करने पर भी विभाग के पदाधिकारी को इसकी कोई फिक्र नहीं होती है।
लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर तकनीकी खराबी बता कर विभाग के लोग अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि वृहस्पतिवार यानी 18 अगस्त को बस स्टैंड स्थित पीएचईडी विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उसके मुख्य द्वार को ताला बंदी करने का घोषणा किया है।








