

दरभंगा, देशज टाइम्स। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी ने गुरुवार को बताया है कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आईटीआई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से डीयू स्काई स्टैलियन एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दो कंपनियों के लिए 24 अगस्त 2022 (बुधवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
पॉली मेडिक्योर लिमिटेड के लिए 10वीं,12वीं, और आईटीआई से उत्तीर्ण केवल पुरुष अभ्यर्थी के लिए एनएपीएस अप्रेंटिस का 2 वर्ष के प्रशिक्षण के कुल-200 पद के लिए रिक्ति की सूचना दी गयी है। उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में 18 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल और उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 10,491 रुपए से 15,600 रुपए सहित अन्य भत्ते प्रतिमाह दिया जाएगा। नियोजक की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को फरीदाबाद, हरियाणा में प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं, दूसरा एफआईई एम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 10वीं 12वीं एवं आईटीआई तथा डिप्लोमा (ऑल टेक्निकल ट्रैडर्स) से उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी के लिए एनईईएम और एनएपीएस अप्रेंटिस के लिए 2 वर्ष के प्रशिक्षण के कुल-200 पद के लिए रिक्ति की सूचना दी गयी है, जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। कंपनी की ओर से अभ्यर्थियों को 9000 रुपये से 15000 रुपये सहित अन्य भत्ते प्रतिमाह दिया जाएगा।
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को टपुकारा, अलवर, राजस्थान में प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए सभी वांछित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।








