नवादा से बड़ी खबर है जहां जिले के पकरीबरावां थाने के कोनन्दपुर पंचायत की उप मुखिया शीला देवी के पति विपिन कुमार उर्फ टीपी की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। हत्या लाठी-डंडे और खंती से पीट-पीटकर अंजाम दिया गया।
पंचायत के बढ़ौना गांव में वारदात को अंजाम दिया गया है। टीपी के परिजन ने बुधवार को नवादा सदर अस्पताल में बताया कि विपिन पकरीबरावां बाजार से अपने गांव बढ़ौना लौट रहे थे। गांव के पास ही पूर्व से घात लगाए बैठे लोगों ने उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
पकरीबरावां एसडीओपी मुकेश कुमार साहा ने मामले की पुष्टि करते कहा कि हत्या हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल मौके पर पहुंचे थे। मामले की जांच चल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
टीपी के परिजनों का कहना है कि पंचायत चुनाव में मृतक ने वर्तमान मुखिया रंजीत कुमार सिन्हा उर्फ गोल्डन के पक्ष में काम किया था। चुनाव में मिली हार से खार खाए पूर्व मुखिया ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक विपिन पकरीबरावां बाजार से अपने गांव बढ़ौना लौट रहे थे। उसके बच्चे वारिसलीगंज में पढ़ाई करते थे। इसी बीच बढ़ौना ग्रामीण सड़क पर पूर्व से घात लगाए बैठे सात-आठ की संख्या में रहे बदमाशों ने उसकी बाइक को घेर लिया और उस पर लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर दिया।
घटना में बुरी तरह से घायल विपिन को पकरीबरावां पीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परंतु परिजन उसे लेकर पीएमसीएच के लिए रवाना हो गए।
खून से लथपथ विपिन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी पावापुरी के पास मौत हो गयी. मौत होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया।
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बतायी जा रही है। ताजा समाचार मिलने तक शव गांव से नहीं उठाया जा सका था। लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पकरीबरावां एसएचओ शिशुपाल के नेतृत्व में गांव में पुलिस कैम्प कर रही थी। एसएचओ के मुताबिक शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।