back to top
15 मई, 2024
spot_img

पटना गंगा में नाव पलटी, 55 लोग थे सवार, 10 से अधिक लापता, चारा लेकर लौटने के दौरान हादसा

spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना में गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। यात्रियों में पुरुषों के साथ-साथ बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे, जिनमें अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 10 लोगों के लापता बताए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि अभी भी 10 से अधिक लोग लापता हैं। उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली है। नाव पलटने की यह घटना पटना के मनेर में हुई है।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। शाहपुर थाना प्रभारी ने शब्बीर आलम ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी है। लापता लोगों में रामाधार राय( 65),-मोती पंडित की पत्नी कंचन देवी (35),डोरा राय की बेटी (40), भोली कुमारी (12),आरती कुमारी (14), पूजन राय की पत्नी (40), कुमकुम देवी,विनोद राय (50),छटू राय (60) और महेश राय लापता हैं।

गंगा नदी में यात्रियों से खचाखच भरी नाव में बैठकर सभी लोग पशु के लिए चारा लाने नदी के पार गए थे। वहां से लौटते वक्त ये हादसा हो गया। SDRF की टीम की ओर से तलाशी अभियान जारी है। जो लोग नदी से बाहर निकाले गए हैं, उनकी निशानदेही पर लापता लोगों को ढूंढा गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है।

तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि गंगा पार कर शाहपुर थाना इलाके के दाउदपुर के रहने वाले लोग अपने मवेशियों का चारा लाने के लिए रोज गंगा पार जाते हैं।  रोज की ही तरह वे चारा लाने के लिए गए थे, लेकिन लौटते वक्त नाव गंगा की धारा में नाव पलटने का हादसा हो गया।

दरअसल, हादसा रविवार देर शाम शाहपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर घाट पर हुआ। बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के दाऊद पुर के रहने वाले करीब 55 लोग नाव से जानवरों का चारा लेकर लौट रहे थे। इसी बीच गंगा नदी में तेज बहाव के कारण नाव का बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हो गया।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पूरे ग्रामीणों ने इसकी सूचना शाहपुर थाना को दी। इसके बाद थाना प्रभारी ने SDRF और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।पटना में दियारा से घास लेकर लौट रहे लोगों से भरी एक नाव रविवार देर शाम शेरपुर के पास गंगा नदी में पलट गई। नाव में लगभग पचपन लोग सवार थे। इसमें शाहपुर के दाउदपुर निवासी दस लोग लापता हैं। सभी की तलाश जारी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Administrative Service: सेवा इतिहास, रिमाइंडर, लापरवाह, फंसे Digital Bihar के 15 अफसर, अब गाज, पूछताछ-?

घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी वहां पर मौजूद हैं। घटना के बारे में पुष्टि करते हुए शाहपुर थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि गंगा नदी में एक नाव डूबी है। उन्होंने बताया कि इस नाव में करीब 50 से 55 लोग बैठे हुए थे। जो मवेशियों के लिए चारा लाने गंगा नदी के उस पार गए थे। लौटने के दौरान ये हादसा हो गया। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है। कई लोगों को गांव के लोगों और नाविकों जैसा बताया, उस आधारा पर जांच और खोजबीन जारी है।

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi के लिए Darbhanga अंबेडकर छात्रावास पहुंचना नामुमकिन, ‘ बैन’, ‘Darbhanga से दिल जोड़िए…अब यहां से’

राहुल गांधी के कार्यक्रम से पहले दरभंगा में धारा 144 लागू हो गया है।...

Bihar Weather Today: गर्मी नहीं, कहर है! Bihar में अगले 48 घंटे में क्या होगा – जानिए पूरी Report

Bihar Weather Today : बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी, उमस और तेज़...

Rahul In Darbhanga | Darbhanga में राहुल गांधी कहां करेंगे कार्यक्रम? प्रशासन ने किया साफ-कांग्रेस के पसंद से कुछ नहीं होगा?

दरभंगा में राहुल गांधी का कार्यक्रम राजनीति का अखाड़ा कार्यक्रम से पहले ही बन...

Darbhanga में On Road; कैमरे में कैद हुआ ट्रैफिक सिपाही का ‘ कारनामा ‘, जानिए

प्रभास रंजन, दरभंगा। शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर चौक पर तैनात यातायात...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें