बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर रविवार को हाटी गांव केनिकट बाइक व टाटा एसी के बीच आमने सामने हुई टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उस पर सवार दूसरे जख्मी व्यक्ति को पुलिस ने ग्रामीणों ने सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के पूर्वी ठीका गांव निवासी बालेश्वर राय का 26 वर्षीय पुत्र नीतीश राय के रूप में हुई है। वहीं जख्मी उसी गांव के दिलीप राय का 16 वर्षीय पुत्र रोनू राय बताया गया है। सूचना मिलते ही घटना परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एस एन सारंग दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम जाम को हटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुशेश्वरस्थान की ओर से बीआर7जी 8916 टाटा एसी बिरौल की ओर जा रही थी,इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अपाची सवार के बीच टक्कर लग गई। मौका पाते ही चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।जिसमें बाइक सवार नीतीश की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
थानाध्यक्ष एस एन सांरग ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन पर ठोकर मारने वाले वाहन मालिक व अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।