

बांका से बड़ी खबर है यहां सैनिक सीआईएसएफ जवान स्व. श्यामसुंदर भगत की विधवा पत्नी से सरकारी कर्मी ने जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत की डिमांड कर दी है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसकी भनक लगते ही तत्काल इस पर प्रशासन ने एक्शन लिया। मामला जिले के बौन्सी अंचल का है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ जवान श्यामसुंदर भगत ने दो साल पहले बौन्सी अंचल के कुशियारी मौजा में दो एकड़ जमीन खरीदी थी। इस बीच उनका निधन हो गया। इस जमीन की दाखिल खारिज कराने शहीद की विधवा अंचल कार्यालय पहुंची जहां राजस्वकर्मी फिरोज आलम मामले को टाल मटोल करने लगे। बार बार चक्कर लगाने के बाद उसने महिला से कहा कि इस काम के लिए दो लाख लगेंगे। पढ़िए पूरी खबर
जमीन का दाखिल खारिज कराने जब सैनिक की विधवा गई तो राजस्वकर्मी फिरोज आलम ने उससे घुस की मांग की। घुस लेते हुए राजस्वकर्मी का वीडियो शहीद सैनिक की बेटी ने बना लिया और फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद देखते-देखते वीडियो वायरल हो गया।
पीड़ित महिला ने डीसीएलआर को पूरे मामले की जानकारी दी। डीसीएलआर ने मामले पर लेते हुए राजस्व कर्मचारी फिरोज आलम को निलंबित कर दिया। वही वायरल वीडियो सहित पूरे मामले की जांच का भी आदेश दिया है।







