

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरुआ गांव में रुदल झा के घर के निकट गोली चलने से सिरुआ गांव के विजय कुमार ठाकुर के पुत्र विभोर कुमार ठाकुर बुरी तरह जख्मी हैं। और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। बताया जा रहा है कि गोली उनकी पेट में लगी है। हालांकि इस बात की सूचना मिलते ही बहेड़ी थानाध्यक्ष आशुतोष झा ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों पर भरोसा करें तो यह घटना रात के दस बजे उस समय घटी है जब राणा गणेश सिंह के पुत्र प्रशांत अपने दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मना रहा था। बताया जा रहा है कि इस बीच प्रशांत के कई दोस्तों ने शराब पी रखी थी। और, बर्थडे मनाने घर से निकला था।
सूत्रों का कहना है कि जिस केक को चाकू से काटा जाना चाहिये उसे तलवार से काटकर बर्थ डे पार्टी मनाया गया। सूत्रों का कहना है कि इस कूद-फांद के दौरान गोली चली और विभोर के पेट में जा घुसी। यह गोली वहां मौजूद किसी दोस्त से ही चली है।
इस घटना के बाद गांव के लोग सन्न रह गये। परिजनों ने विभोर को डीएमसीएच में भर्ती कराया, डीएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां उसका ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि विभोर का ऑपरेशन पी एमसीएच के चिकित्सक कर रहें हैं, गोली उसके रीढ़ के हड्डी में फंसी है।
इधर, बहेड़ी पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष झा दल-बल के साथ वहां आ धमके। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने राणा गणेश सिंह के पुत्र प्रशांत ,राम चंद्र सिंह के पुत्र रितिराज़ उर्फ बमबम सिंह एवं रुदल झा के पुत्र रमन झा को हिरासत में लिया है सभी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अनुसंधान में यह बात छनकर आयेगी कि वास्तव में बर्थडे पार्टी में आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोली चलाने की नौबत आ गई।
इधर, सूचना यह भी मिल रही है कि उक्त तमंचे के बारे में पुलिस जानकारी ली है। पुलिस को बताया गया है कि उस तमंचे को खैरा गांव के किसी युवक से लिया गया था। पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है।
अब देखना यह है कि विभोर के फ़र्द बयान में क्या बात सामने आती है या विभोर के पिता अपने ब्यान में क्या कहते है। इस मामले में कई पेंच है। अगर थानाध्यक्ष बारीकी से तत्परता दिखाए तो वह तमंचा भी पुलिस को प्राप्त हो जाएगा जिससे गोली चली है।








