औरंगाबाद में बीजेपी सांसद सुशील सिंह पर अपराधियों ने पिस्टल तान कर फैला दी। शुक्रवार को तीन अपराधियों ने पिस्टल तान दी। जिले के बारुण थाना क्षेत्र में यह वारदात (Criminals pointed pistol at BJP MP Sushil Singh) हुई।
सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया और स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया। अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 7 कारतूस बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुासर, भाजपा सांसद काफिले के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बदमाश महिला का चेन छीन कर भाग रहा था। अपराधियों को लगा की भाजपा सांसद पीछा करने लगे हैं।
इसके बाद अपराधियों ने रुक कर उनपर पिस्टल तान दी। साथ ही कहा कि अगर पीछा करोगे तो गोली मार देंगे। तभी सांसद का सुरक्षा गार्ड गाड़ी खोलकर उतरने लगा। इसे देख बदमाश भागने लगे लेकिन सुरक्षा गार्डों ने एनएच-19 पर खदेड़ कर उन्हों धर दबोचा।
चेन छीनकर भाग रहे अपराधियों को सांसद ने नेशनल हाइवे-19 पर नौ किमी तक पीछा किया। सड़क पर बाइक गिरने के बाद सांसद के अंगरक्षकों ने अपराधियों को पकड़ लिया। सांसद के सुरक्षा गार्डों ने NH19 पर लगभग 8 से 9 किलोमीटर तक पीछा 3 अपराधियों को पकड़ा। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।