भागलपुर के बांका से बड़ी खबर है जहां ट्रेन की चपेट में बाइक के आने से दंपती समेत तीन लोगों की कटकर मौत हो गई है। बताया जाता है कि अपने एकलौते बेटे की रिहाई के लिए पति-पत्नी कोर्ट जा रहे थे कि इसी बीच बांका-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर पति-पत्नी बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी कमलपुर गांव निवासी संजय झा (50), उनकी पत्नी पूनम देवी (43) समेत उनकी आठ वर्षीय नतनी परि कुमारी की मौत हो गई। वारदात बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र के वैद्यनाथपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह हुई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बांका आ रहे थे। वैद्यनाथपुर के समीप रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने की वजह से संजय झा अपनी बाइक को पटरी पार कराने की कोशिश की। लेकिन उनकी बाइक फंस गई। इसी दौरान बांका से भागलपुर की ओर जाने वाली बांका-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में सभी आ गए। टाउन थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों विरोध में मार्ग को घंटों जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने रेल प्रशासन पर समपार नहीं लगाने का आरोप लगाया। कहा कि समपार नहीं होने के कारण पूर्व में भी कई घटना हो चुकी है।