back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

खुलासा: चतुर्भुज पिपराही डकैती कांड का एक और अपराधी चढ़ा लौकहा पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस समेत डकैती में लूटे गए आधार कार्ड बरामद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

उद्भेदन : प्रेसवार्ता में फुलपरास एसडीपीओ ने किया खुलासा, बीते 20 जून को 15 से 20 की संख्यां में आये अज्ञात हथियार बन्द डकैतों ने दिया था घटना को अंजाम, फोटो :प्रेसवार्ता में जानकारी देतीं फुलपरास एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति व अन्य

खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। लौकहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज पिपराही में बीते 20 जून को शिक्षक आनंद कुमार के घर डकैती के घटना को 15-20 की संख्या आए अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था। घटना के बाद पीड़ित ने लौकहा थाने में कांड संख्या 162/23 के तहत मामला दर्ज कराया था।

एसपी सुशील कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित किया था। जहां अज्ञात अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। गठित टीम के प्रयास से कांड में अहम भूमिका निभाने वाले लाइनर अशोक कुमार पंडित को बीते दो जुलाई को दबोचा गया था।

इसके बाद लाइनर ने अपने जुर्म को कबूल करते हुए कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के नाम का भी खुलासा किया। इसी आलोक में एक अपराधी सुरेन्द्र यादव के धर्मपुर भारत-नेपाल सीमा के पास छिपे होने की गुप्त सूचना लौकहा थाना को मिली जिसका सत्यापन कर फुलपरास एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित किया गया।

गठित टीम में सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार,लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल, खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, नरहिया ओपी थानाध्यक्ष सुनील झा तथा पुलिस बल शामिल थे। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए डकैती कांड में संलिप्त अपराधी लौकहा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी प्रयाग यादव के पुत्र सुरेन्द्र यादव को लौकहा थानान्तर्गत ग्राम धर्मपुर, भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया।

विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से 1देशी कट्टा,2 जिन्दा कारतूस तथा डकैती में लूटे गए आधार कार्ड बरामद किये गए। जिसके संदर्भ में लौकहा पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत कांड सं0-193/23 के फलस्वरूप मामला दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी के लौकहा तथा लौकही थाने में कई मामले भी दर्ज है। उक्त सभी जानकारी फुलपरास डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें