

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक ठेकेदार से काम के बदले रिश्वत मांगतें बिहार पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें रिश्वत लेते Sbu की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, अरूण कुमार ठेकेदार गणेश कुमार से मोटी रकम की मांग की थी। बिहार पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन कार्यालय में योजनाबद्ध तरीके से जैसे ही ठेकेदार गणेश कुमार ने अधीक्षण अभियंता अरूण को पैसे दिए, एसवीयू की टीम ने वहां पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि एसवीयू के एडीजी एनएच खान ने भी की है। अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार ने ठेकेदार गणेश कुमार से किसी काम को कराने के लिए मोटी रकम की डिमांड की थी। इसका एक हिस्सा पचास हजार रुपए आज देने थे। मगर पैेसा देने से पहले ठेकेदार ने एसवीयू से शिकायत कर दी। टीम को एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने गठित करते हुए विशेष निगरानी इकाई में एफआईआर दर्ज करते हुए बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।








