मई,4,2024
spot_img

दरभंगा-अमृतसर पूजा 14 से 31 दिसंबर तक चलेगी, भागलपुर-जम्मूतवी 17 से छपरा के रास्ते चलेंगी

spot_img
spot_img
spot_img
छपरा,देशज न्यूज। भागलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन के समय सारणी में रेल प्रशासन ने परिवर्तन किया है। नई समय-सारिणी के अनुसार ट्रेन का परिचालन संशोधित समयानुसार किया जायेगा।
इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या  – 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक 17 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को भागलपुर से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुल्तानगंज से 00.19 बजे, जमालपुर से 01.07 बजे, अभयपुर से 01.27 बजे, क्यिूल से 02.45 बजे, बरौनी से 05.00 बजे, समस्तीपुर से 06.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.00 बजे, हाजीपुर से 08.00 बजे, सोनपुर से 08.12 बजे, छपरा से 09.50 बजे, सीवान से 10.45 बजे, भटनी से 11.30 बजे, देवरिया सदर से 11.50 बजे, गोरखपुर से 14.00 बजे, बस्ती से 15.02 बजे, गोण्डा से 16.55 बजे, लखनऊ से 19.50 बजे, शाहजहाँपुर से 22.22 बजे, बरेली से 23.23 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 01.05 बजे, लक्सर से 03.00 बजे, रूड़की से 03.21 बजे, सहारनपुर से 04.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.53 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.49 बजे, लुधियाना से 07.40 बजे, जलन्धर कैण्ट से 08.40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 10.35 बजे तथा कठुआ से 11.06 बजे छूटकर जम्मूतवी 13.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक 15 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर कठुआ से 23.47 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 00.30 बजे, जलन्धर कैण्ट से 02.25 बजे, लुधियाना से 03.30 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.09 बजे, सहारनपुर से 07.00 बजे, रूड़की से 07.38 बजे, लक्सर से 08.00 बजे, मुरादाबाद से 10.13 बजे, बरेली से 11.40 बजे, शाहजहाँपुर से 12.47 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, बस्ती से 18.48 बजे गोरखपुर से 20.55 बजे, देवरिया सदर से 21.56 बजे, भटनी से 22.18 बजे, सीवान से 23.05 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, सोनपुर से 01.55 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, बरौनी से 05.35 बजे, क्यिूल से 07.20 बजे, अभयपुर से 07.44 बजे, जमालपुर से 08.25 बजे तथा सुल्तानगंज से 08.54 बजे छूटकर भागलपुर 09.55 बजे पहुचेंगी।
दरभंगा – अमृतसर पूजा 14 से 31 दिसम्बर चलेगी
गाड़ी संख्या 05211 दरभंगा – अमृतसर 14 से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर लहरिया सराय से 17.29 बजे, हायाघाट से 17.43 बजे, समस्तीपुर से 19.03 बजे, कर्पूरीग्राम से 19.13 बजे, ढोली से 19.31 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.25 बजे, मोतीपुर से 20.54 बजे, मेहसी से 21.07 बजे, चकिया से 21.19 बजे, पिपरा से 21.32 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.51 बजे, सगौली से 22.10 बजे, बेतिया से 22.30 बजे, चनपटिया से 22.47 बजे, नरकटियागंज से 23.08 बजे, हरीनगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बगहा से 00.13 बजे, खड्डा से 01.27 बजे, सिसवा बाजार से 01.44 बजे, घुघली से 01.59 बजे, कप्तानगंज से 02.25 बजे, पिपराइच से 02.़48 बजे, गोरखपुर से 03.50 बजे, बस्ती से 04.52 बजे, गोण्डा से 06.15 बजे, बुढ़वल से 07.20 बजे, सीतापुर जं. से 10.23 बजे, सीतापुर सिटी से 10.55 बजे, शाहजहांपुर से 13.03 बजे, बरेली से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 15.55 बजे, नजीबाबाद से 17.15 बजे, लक्सर से 18.01 बजे, सहारनपुर से 19.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.43 बजे, अम्बाला कैंट से 21.00 बजे, राजपुरा से 21.26 बजे, सरहिन्द से 21.50 बजे, धनदरी कला से 22.42 बजे, लुधियाना से 23.02 बजे, फिल्लौर से 23.17 बजे, फगवाड़ा से 23.37 बजे, जलन्धर कैंट से 23.55 बजे तीसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.15 बजे तथा व्यास से 00.49 बजे छूटकर अमृतसर 01.45 बजे पहुंचेगी।
 वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा 16 दिसम्बर से 02 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर व्यास से 19.35 बजे, जलन्धर सिटी से 20.18 बजे, फगवाड़ा से 20.38 बजे, फिल्लौर से 20.58 बजे, लुधियाना से 21.30 बजे, धनदरी कलां से 21.48 बजे, सरहिन्द से 22.45 बजे, राजपुरा से 23.14 बजे, अम्बाला कैंट से 23.55 बजे, दूसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.42 बजे, सहारनपुर से 02.00 बजे, लक्सर से 02.़50 बजे, नजीबाबाद से 03.29 बजे, मुरादाबाद से 05.15 बजे, बरेली से 06.38 बजे, शाहजहांपुर से 07.45 बजे, माइकलगंज से 08.45 बजे, सीतापुर सिटी से 09.50 बजे, सीतापुर जं. से 10.30 बजे, बुढ़वल से 12.15 बजे, गोण्डा से 13.46 बजे, बस्ती से 14.57 बजे, गोरखपुर से 16.35 बजे, कप्तानगंज से 17.32 बजे, घुघली से 17.51 बजे, सिसवा बाजार से 18.12 बजे, खड्डा से 18.26 बजे, बगहा से 19.03 बजे, हरीनगर से 19.28 बजे, नरकटियागंज से 19.55 बजे, चनपटिया से 20.15 बजे, बेतिया से 20.32 बजे, सगौली से 20.53 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.37 बजे, पिपरा से 22.11 बजे, चकिया से 22.24 बजे, मेहसी से 22.36 बजे, मोतीपुर से 22.49 बजे, तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.10 बजे, ढोली से 00.33 बजे, कर्पूरीग्राम से 01.00 बजे, समस्तीपुर से 01.55 बजे, हायाघाट से 02.19 बजे तथा लहरियासराय से 02.33 बजे छूटकर दरभगा 02.55 बजे पहुंचेगी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें