back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

Patna Junction को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला CRPF का जवान, मकसद जानकार हैरान रह गई पुलिस

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने सहरसा से CRPF के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार किया है। सोमवार देर शाम पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दहशत फैल गई थी।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान CRPF के भगौड़े राजेश कुमार के रूप में हुई है। राजेश ने कॉल करने के लिए जिस सिम का इस्तेमाल किया था, वह उसकी पत्नी पूजा इस्तेमाल करती थी। यह सिम पूजा के पहले बॉयफ्रेंड दीप शंकर ने दी थी।

पूजा अपने पति राजेश कुमार को छोड़कर दूसरे प्रेमी चंद्र किशोर के पास पूर्णिया चली गई थी। इसको लेकर राजेश बदला लेना चाहता था। इन्हें फंसाने के लिए राजेश ने साजिश रची। पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। रेल SP अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने आरोपी राजेश की गिरफ्तार करने की जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपित बार-बार फोन कर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को धमकी दे रहा था। बार बार वह कॉल पर पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देता रहा। बार-बार धमकी भरे कॉल से पुलिस महकमे की नींद उड़ गई।

डॉग और बम स्क्वॉड के साथ पुलिस ने पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। प्लेटफॉर्म नंबर-1 से 10 तक पूरी रात खोजबीन की गई, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।

मंगलवार की सुबह पुलिस ने कॉल ट्रेस किया और कॉल करने वाले व्यक्ति को सहरसा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को फंसाने के लिए पटना जंक्शन उड़ाने की धमकी दी थी।

आनन-फानन में पटना जंक्शन को सुरक्षा घेरे में लिया गया। आरपीएफ ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई की और पटना जंक्शन पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया। हालांकि, काफी खोजबीन के बाद कुछ भी हासिल नहीं हुआ।  जांच के बाद कॉल फर्जी साबित हुआ। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपित को सहरसा जिले से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक राजेश यादव है। बैजनाथपुर पुलिस शिविर के मुसहर्निया गांव का रहने वाला है। बीती रात सदर थाना के शिवपुरी मुहल्ले से इसकी गिरफ्तारी की गई।

इसके पिता सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह भी सीआरपीएफ का जवान है। हालांकि, चार साल पहले उसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ दी थी। ग्रामीणों के अनुसार, युवक अत्यधिक नशा करता है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन चतुर्वेदी ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही पटना जंक्शन के सभी 10 प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी ली। हमने तुरंत सभी प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, रेस्ट रूम, वॉशरूम, पार्किंग एरिया के अलावा आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली।

हालांकि, किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अधिकारी ने बताया कि पटना की सुरक्षा एजेंसियों को पूर्व में भी ऐसे धमकी भरे फोन आ चुके हैं। उच्च अधिकारियों और पटना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर रहती हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें