back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा में एक शाम वीरों के नाम में सम्मानित हुईं वीरांगनाओं की राष्ट्रभक्त अर्द्धांगिनी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। आजादी के अमृत महोत्सव पर रविवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों की याद में एक शाम वीरों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें वीरों की वीरांगना पत्नियों को सम्मानित किया गया। यूनेस्को क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नायब सूबेदार हेम शंकर प्रसाद की पत्नी अमृता देवी, हवलदार अरुण कुमार झा की पत्नी कामिनी कुमारी, सिग्नल मैन केशव कुमार की पत्नी नीलम देवी, हवलदार हरीश चंद्र झा की पत्नी राजकुमारी झा, सुनील कुमार कुंवर की पत्नी विमला देवी, हवलदार दिनेश प्रसाद सिंह की पत्नी मीना देवी के साथ ही महामहिम राष्ट्रपति की ओर से स्वतंत्रता दिवस- 2021 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित अवर निरीक्षक अरुण कुमार झा के नाम शामिल हैं।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विद्वान कुलपति प्रो.सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आरक्षी महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद, नगर विधायक संजय सरावगी, मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। दरभंगा में एक शाम वीरों के नाम में सम्मानित हुईं वीरांगनाओं की राष्ट्रभक्त अर्द्धांगिनीइससे पूर्व क्लब की ओर से सभी गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिनमें संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति एवं क्लब के वरीय सदस्य प्रो. समीर वर्मा की ओर से कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, क्लब के उपाध्यक्ष रतन खेड़िया की ओर से आरक्षी महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद, चार्टर सदस्य एसएच अली की ओर से नगर विधायक संजय सरावगी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद को सम्मानित किया गया।दरभंगा में एक शाम वीरों के नाम में सम्मानित हुईं वीरांगनाओं की राष्ट्रभक्त अर्द्धांगिनी
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्लब की ओर से किया जाने वाला सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय है। विशेष रूप से आज के अद्भुत कार्यक्रम में वीरों की पत्नियों को सम्मानित किया जाना प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य है।

अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तीन पीढ़ियों का इस कार्यक्रम में शामिल होना गर्व की बात है। यूनेस्को क्लब समाज में सकारात्मक भाव भर रहा है।

मुख्य अतिथि ललन मोहन प्रसाद, आरक्षी महानिरीक्षक, दरभंगा ने कहा कि वर्तमान युग में दरभंगा यूनेस्को क्लब का समाजसेवा की ओर अग्रसर होना गर्व की बात है। आज का आयोजन ऐतिहासिक एवं स्मरणीय है, क्योंकि क्लब वीरों को सम्मान दे रहा है।दरभंगा में एक शाम वीरों के नाम में सम्मानित हुईं वीरांगनाओं की राष्ट्रभक्त अर्द्धांगिनी
नगर विधायक संजय सरावगी ने यूनेस्को क्लब की गतिविधियों की चर्चा करते हुए क्लब द्वारा संचालित ‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम की सराहना की।

कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने क्लब की ओर से कोरोना काल में भी सक्रिय रहने की बात कही। उन्होंने क्लब के द्वारा परिवार मिलन तथा सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यों की सराहना की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga की शादी में लाउडस्पीकर वाली मार, भगवान का प्रसाद लेने गए, मिली पिटाई

क्लब के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल ने सभी आगत अतिथियों, वीरांगनाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार बच्चों एवं उनके अभिभावकों, क्लब के सदस्यों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया।दरभंगा में एक शाम वीरों के नाम में सम्मानित हुईं वीरांगनाओं की राष्ट्रभक्त अर्द्धांगिनी क्लब के प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार ने क्लब की गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से बताया तथा उन्होंने कहा कि “एक शाम वोरों के नाम” एवं “नेकी की दीवार” क्लब की ओर से आयोजित सामाजिक सरोकार के मुख्य कार्यक्रम रहे हैं।

पूर्व अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देश की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर जवानों एवं हमारी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के सम्मान में हर वर्ष आयोजित किया जाता है। अंत में कोषाध्यक्ष अमरनाथ साह की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में जल से किसानों की किस्मत में ग्रहण, धान की आस गई, गेहूं भी स्टेबल नहीं

कार्यक्रम के मध्य में कुछ गणमान्य लोगों को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई, जिनमें सी एम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. आर एन चौरसिया, राम जानकी हॉस्पिटल के निदेशक डा जगत नायक, सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. मधु रंजन प्रसाद, निर्देशक, दूरस्थ शिक्षा, मिथिला विश्वविद्यालय के प्रो. अशोक कुमार मेहता, व्यवसायी रवि रंजन राजा, बिल्डिंग कांट्रैक्टर संजीव कुमार, व्यवसायी विजय कुमार अग्रवाल को सदस्यता प्रदान करते ट्रॉफी एवं पिन प्रदान किया गया।दरभंगा में एक शाम वीरों के नाम में सम्मानित हुईं वीरांगनाओं की राष्ट्रभक्त अर्द्धांगिनी
नटराज डांस एकेडमी, माउंट समर कन्वेंट स्कूल, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, ब्रिलिएंट एकेडमी, ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी और माहौल को भक्ति एवं देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया, जिसका सभी उपस्थित लोगों ने लुफ्त उठाते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला अफजाई किया।

कार्यक्रम में निम्नलिखित गणमान्य लोगों आशुतोष भगत, अमन पाठक, शबा नाजिश, रामबाबू साह, सुधीर गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार, रिंकू कुमार झा, प्रो कैलाश प्रसाद अग्रवाल, युगल सराफ, रमन प्रधान, डॉ. शीला साहू, आलोक कुमार (मुन्ना), डॉ. योगेश खेतान आदि 200 से अधिक व्यक्तियों ने शिरकत की।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें