

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। आजादी की 75वीं वर्षगांठ व अमृत महोत्सव पर अवर निबंधन कार्यालय, बिरौल के दिवारों पर लोगों को मिथिला पेंटिंग के अलावा अन्य चित्रकला देखने को मिलेगा। जिसमें समाजिक मुद्दे को लोगों के सम्क्ष दर्शाया जाएगा। इसके लिए निबंधन कार्यक्रम की ओर से मिथिला चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इसमें दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय के लगभग दो दर्जन चित्रकार अपने चित्रकारी का निखार प्रस्तुत करने वाले हैं। इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। तीन जिलों से आए चित्रकार सामाजिक मुद्दों पर अपनी कला प्रस्तुत करेंगे।
इसमें मद्य निषेध-नशा मुक्त, दहेज उन्नमूलन, स्वच्छता, भ्रूण हत्या, नारी उत्थान,बाल विवाह, बेटी पढ़ाओ बेटी
बचाओ, जल जीवन हरियाली, शिक्षा, हर घर बिजली, अतिथि देवो भवः, निबंधन-जमीन रजिस्ट्री-राजस्व से सरकारी कोष को फायदा,मत्स्य-मखाना उत्पादन सहित अन्य मुद्दे को अपने चित्रकारी से लोगों के बीच संदेश देने वाले हैं।
अवर निबंधक पदाधिकारी भास्कर ज्योति ने बताया कि झंडोत्तोलन के बाद इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चित्रकारों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।









You must be logged in to post a comment.