मई,6,2024
spot_img

बाढ़ को लेकर दरभंगा प्रशासन हाई अलर्ट पर, तटबंधों की मॉनिटिरिंग, चौकीदार होंगे तैनात

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा में भारी बारिश के  बीच बाढ़ की आशंका से प्रशासन अलर्ट मोड पर
बाढ़ को लेकर तैयारी की वीसी से डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने की सभी प्रखंडों के अधिकारियों से बात, तटबंधों का निरीक्षण करते रहने का मिला निर्देश

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से संबंधित अंचलाधिकारी व संबंधित कार्यपालक अभियंता के साथ बाढ़ से बचाव को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार व जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से एलर्ट (badh ko lekar darbhanga prashashan)  किया गया, 09 जुलाई से 12 जुलाई तक दरभंगा जिला में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही नेपाल में हो रही भारी वर्षा के कारण बैराज में जलजमाव हो रहा है, जिससे कमला व बागमती नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है।

उन्होंने सभी संबंधित अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के तटबंधों की निगरानी के लिए चौकीदार व अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, (badh ko lekar darbhanga prashashan) प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को भी अपने स्तर से समय-समय पर अपने क्षेत्र के तटबंधो का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए।
बाढ़ को लेकर दरभंगा प्रशासन हाई अलर्ट पर, तटबंधों की मॉनिटिरिंग, चौकीदार होंगे तैनात

उन्होंने कहा, जहां भी तटबंध में रेन कट (दरार या छिद्र) हो गया हो, उसकी सूचना अविलंब दें।साथ ही आवश्यक कार्रवाई करें। बोरा में मिट्टी भरकर पाइलिंग करवाएं। उन्होंने एक-एक करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंचलाधिकारियों से उनके क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News| बिहार में अगले 5 दिन होंगी पश्चिमी विच्छोभ वाली रिम-झिम बारिश, मगर अलर्ट भी है@ तेज आंधी

अंचलाधिकारी, जाले को उनके क्षेत्र में तटबंध पर चल रहे कार्य का दोबारा निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। सीओ हायाघाट को स्लूईस गेट के पास मरम्मत कराने, अंचलाधिकारी, (badh ko lekar darbhanga prashashan) गौड़ाबौराम को मनसारा के पास बांध निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने, सीओ हनुमाननगर को अंचल में बनाए गए बाढ़ अश्रय स्थलों की निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता जल संसाधन झंझारपुर -2 को गौड़ाबौराम में रसियारी पुल के पास व गौड़ाबौराम में अखतवाड़ा, बौराम घाट व हाइक बांध के पास विभिन्न दरारों की तीव्र गति से मरम्मत कराने का (badh ko lekar darbhanga prashashan) निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता जल संसाधन ने बताया, तटबंध मरम्मत के लिए अभी तक 1.5 लाख बोरें की खपत हो चुकी है तथा 1.35 लाख बोरें उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga New Delhi Superfast Train News| 108 km की रफ्तार में दौड़ रहीं दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन...घिर गई आग में... बनीं The Burning Train?

समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल को बताया गया, उनके क्षेत्र में खासकर घनश्यामपुर से गड्ढ़ो में बच्चों के डूबने से मौत की खबर लगातार आ रही है, इसलिए वैसे सभी (badh ko lekar darbhanga prashashan) गड्ढों को भरवा दिया जाए। अंचलाधिकारी, केवटी, तारडीह, सिंहवाड़ा व किरतपुर ने बताया, उनके क्षेत्र के तटबंधों की मरम्मत की जा चुकी है।

डीएम डॉ.एसएम ने सभी संबंधित अंचलाधिकारी को नाव व सामुदायिक रसोई की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। एमडीएम. प्रभारी को भी तटबंधो के समीप के सभी स्कूलों में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, सभी कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, सभी एनडीआरएफ व सभी संबंधित विभाग अपने-अपने संवेदक व कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव करते हुए कार्य करवाएंगें। (badh ko lekar darbhanga prashashan) सभी को मास्क पहनना व सामाजिक दुरी का पालन करना अनिवार्य होगा नहीं तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसलिए जिन्हें भी कार्य पर लगाया जाए उन्हें पूर्व में ही प्रशिक्षण दे दें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

समीक्षा के दौरान राशन कार्ड वितरण जल्द से जल्द तथा नल-जल योजना को भी निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता श्विभूति रंजन चौधरी, जिला आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।बाढ़ को लेकर दरभंगा प्रशासन हाई अलर्ट पर, तटबंधों की मॉनिटिरिंग, चौकीदार होंगे तैनात

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें