

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। धरौड़ा-सकरी मुख्य पथ में नवटोलिया बालू चौक के पास ट्रक एवं ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सक ने बेनीपुर नवटोलिया गांव के छठिया देवी (65) को मृत्यु घोषित कर दिया।
वहीं, घायल ऑटो चालक बेनीपुर के मो. लाल, ऑटो पर सवार रामनगर गांव की इंद्रा देवी, शिव कुमार सदा, पंडौल के सवा खारून एवं उनके पुत्र जिशान जख्मी हो गया। जिसे बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घटना कि सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त उक्त दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना पर ले आया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।
वहीं मृतक के पुत्र दिलीप सहनी के आवेदन पर ट्रक नंबर बी आर 06जीडी7477 के चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।








