बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बिरौल शाखा में 7 अप्रैल को हुई 41.79 लाख की लूट पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बिरौल पंजाब नेशनल बैंक डकैती कांड में संलिप्त अंतर जिला शातिर अपराधी को पुलिस नाटकीय ढंग से दबोचने में सफल रही।
पूछने पर एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने बताया कि एसटीएफ और दरभंगा पुलिस के संयुक्त अभियान में समस्तीपुर जिला अन्तर्गत रोसड़ा थाना के उदयपुर निवासी मो. असलम आजाद का पुत्र शहनबाज उर्फ सोनु उर्फ दरोगा को बिरौल थाना क्षेत्र के बैरमपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 315 कारतूस बरामद किया।
इसकी निशानदेही पर अपराधकर्मी मो.रहमत उर्फ सोनु राज उर्फ सुमो के भाई के घर से 3लाख 65 हजार रुपया बरामद किया गया। इस कांड मे मात्र एक अभियुक्त राजा सहनी की गिरफ्तारी शेष है। जिसके विरुद्ध वारंट प्राप्त कर तामिला किया गया है तथा माननीय न्यायालय से इश्तिहार प्राप्त कर लिया गया। इस घटना में पुलिस की ओर से अभी तक खुर्शीद आलम,मो.रहमत उर्फ सोनु राज, मो.आशीफ, गंगा राम मुखिया, अनिल सिंह उर्फ अनिया, अजय कुमार उर्फ अजय राज, अजय सहनी को गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत मे भेज जा चुका है।
जानकारी के अनुसार बिरौल पीएनबी में6-7 अज्ञात अपराधकर्मी ने हथियार से लेस होकर7अप्रैल22को बैंक में प्रवेश कर बैंक में लगे सटर को गिराकर बंद कर दिये तथा हथियार फायर कर बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों को भयभीत कर कुल 41 लाख 79 हजार 457 रुपये तथा 10 भाउचर जिसकी इन्ट्री नहीं हुई थी को थैला एवं गमछा मे बांध कर लूट कर भाग जाने के आरोप मे दर्ज है। इस डकैती कांड मे पुलिस ने अभी तक कुल 12लाख 86 हजार600 रुपया के अलावे ¡20 कार जिसकी रजिस्टर नंबर-बीआर09एएल 9793, देसी पिस्टल 03 (अन्य कांड में), गोली 02 (अन्य कांड में), तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने साढे 3 लाख रुपए बरामद कर समस्तीपुर जिला के मो शमशाद उर्फ सोनू को बिरौल थाना क्षेत्र के जग्रनाथपुर गांव के निकट से गिरफ्तार किया है। इसमें एसटीएफ और दरभंगा जिला की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी अवकाश कुमार ने भी की है।
हालांकि अभी भी कई जगह छापेमारी किए जाने की बात बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने की है। एक और आरोपी अब भी फरार है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम टेक्निकल सेल के साथ लगी है। मालूम हो कि जहां पुलिस ने 39वें दिन पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया था।
उस दौरान गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो कारतूस लोडेड एक देसी पिस्टल और एक कारतूस के साथ देसी कट्टा, आइ-20 कार, यामाहा कंपनी की एफजेड बाइक सहित सात मोबाइल जब्त किए गए थे। बदमाशों के पास से लूटे गए 41 लाख 79 हजार रुपए में 7 लाख 31 हजार छह सौ रुपए बरामद किए गए थे।
गिरफ्तार बदमाशों में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सिसौना निवासी गंगाराम मुखिया, बेगूसराय जिले के खौदावंदपुर छौड़ाही थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी मो. रहमत उर्फ सोनू राज उर्फ सूमो व इसी थाना क्षेत्र बकारी निवासी मो. खुर्शीद आलम सहित समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी मो. असलम आजाद और मो. आशिफ शामिल हैं।