दरभंगा को मिला गर्व! शहीद सूरज नारायण सिंह की लगेगी आदमकद मूर्ति, CM ने की घोषणा। 119वीं जयंती पर दरभंगा में गूंजा शहीद सूरज नारायण सिंह का नाम – अब बनेगा स्मारक।नीतीश कुमार ने किया ऐलान: दरभंगा में बनेगा शहीद सूरज नारायण सिंह का स्मारक और मूर्ति।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
सालों बाद सम्मान…अब लगेंगे हर बरस यादों में मेले, हर साल होगा शहीद सूरज नारायण सिंह राजकीय कार्यक्रम
सालों बाद मिला सम्मान! सूरज नारायण सिंह को दरभंगा में मिलेगा स्थायी स्मारक। पोलो मैदान बना गवाह! मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री ने दी शहीद सूरज नारायण सिंह को श्रद्धांजलि। नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! अब दरभंगा में हर साल होगा शहीद सूरज नारायण सिंह का राजकीय कार्यक्रम। दरभंगा में लगेगी शहीद की मूर्ति, मूर्तिमान होगा बलिदान – जानें कौन थे सूरज नारायण सिंह@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा में शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद मूर्ति होगी स्थापित – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान
दरभंगा, देशज टाइम्स – आज पोलो मैदान, लहेरियासराय में शहीद सूरज नारायण सिंह (Shaheed Suraj Narayan Singh) की 119वीं जयंती के अवसर पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित कई प्रमुख नेता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, किया बड़ा ऐलान
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, तथा पूर्व सांसद आनंद मोहन ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्यमंत्री ने शहीद सूरज नारायण सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और घोषणा की:
“दरभंगा शहर में शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद मूर्ति (Statue Installation in Darbhanga) स्थापित की जाएगी। जिलाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है।”
सूरज नारायण सिंह का योगदान – संक्षिप्त परिचय
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद का जन्म: 17 मई 1906, नरपतिनगर, दरभंगा में हुआ था। आंदोलन: नमक सत्याग्रह और सविनय अवज्ञा आंदोलन में अग्रणी भूमिका रही है। कारावास: 1930 और 1932 में आंदोलनों के कारण जेल गए। स्वतंत्रता के बाद: किसान और मजदूर आंदोलनों से जुड़े रहे। मृत्यु 21 अप्रैल 1973 को हुई जब मजदूर आंदोलन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल हो गए।
अब दरभंगा में होगा हर साल सरकारी कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक यह कार्यक्रम पटना में होता था, लेकिन आगे से हर वर्ष दरभंगा में आधिकारिक आयोजन होगा।
कार्यक्रम में शामिल रहे ये प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर कई गणमान्य नेता और अधिकारी उपस्थित रहे मंत्रीगण: संजय सरावगी, मदन सहनी, हरि सहनी, सांसदगण: गोपाल जी ठाकुर (दरभंगा), लवली आनंद (शिवहर), विधायकगण: विनय चौधरी (बेनीपुर), रामचंद्र साह (हायाघाट), मुरारी मोहन झा (केवटी), चेतन आनंद (शिवहर), प्रशासनिक अधिकारियों में जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, आयुक्त कौशल किशोर, डीआईजी: श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम, मुख्यमंत्री सचिव कुमार रवि समेत स्थानीय प्रतिनिधियों में जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, भाजपा नेता अभिषेक सिंह, आदित्य झा, देवेंद्र झा समेत अन्य।