मई,1,2024
spot_img

विश्व के सबसे बड़े क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में DARBHANGA PUBLIC SCHOOL शीर्ष 16 टीमों में

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। रविवार को राष्ट्रीय स्तर की अंतर स्कूल प्रतियोगिता ‘क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड’ के फाइनल राउंड का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर के 1500 से भी अधिक स्कूलों ने भाग लिया था. 18 नवंबर से प्रारंभ हुए इस प्रतियोगिता में 5 राउंड के बाद 16 शीर्ष टीमों ने रविवार को हुए फाइनल राउंड में जगह बनाई।

पूरे उत्तर बिहार से दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल (DARBHANGA PUBLIC SCHOOL) इकलौता स्कूल था जिसका चुनाव शीर्ष 16 टीम में हुआ था. दरभंगा पब्लिक स्कूल टीम का प्रतिनिधित्व 11वीं की छात्रा दिव्या कारक और 9वीं की छात्रा श्रुति झा ने किया. इससे पहले दरभंगा के सारामोहनपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल आखिरी 40 टीमों तक पहुंचने में कामयाब रही थी।विश्व के सबसे बड़े क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में DARBHANGA PUBLIC SCHOOL शीर्ष 16 टीमों में

कॉन्टेस्ट के बारे में बताते हुए दरभंगा पब्लिक स्कूल (DARBHANGA PUBLIC SCHOOL)से श्रुति और दिव्या ने बताया कि इसके प्रश्न सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा के शब्दों पर पकड़, तर्क करने की क्षमता, तेजी से सोचने का हुनर और पहेलियों को सुलझाने के तरीकों को परखते हैं. इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक विशाल गौरव ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना एक गौरव का क्षण है और यह बार-बार हमें यह भरोसा देता है कि दरभंगा की मिट्टी में प्रतिभा की कमी नहीं; जरूरत है तो सिर्फ मौके की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| आग से वेल्डिंग दुकान राख, दो जेनरेटर, लेथ मशीन खाक, टुनटुन के घर भी भारी तबाही

प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए कॉन्टेस्ट कोऑर्डिनेटर और इंचार्ज अमिताभ रंजन ने बताया कि “सीसीसीसी” नाम से प्रचलित इस प्रतियोगिता में इस बार 110 से अधिक शहरों के स्कूलों ने भाग लिया था. कोविड के कारण इस बार प्रतियोगिता को पूरी तरह ऑनलाइन ही रखा गया था. इस प्रतियोगिता में इस साल प्रथम स्थान पर हैदराबाद की भारतीय विद्या भवन की टीम रही।

दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः डॉन बॉस्को स्कूल (पटना) और मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (दिल्ली) ने प्राप्त किया. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का नाम भारतीय कीर्तिमानो की किताब ‘लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड्स’ में पहले से ही दर्ज है जबकि विश्व रिकॉर्ड की किताब ‘गिनीज बुक’ में इसको शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है।विश्व के सबसे बड़े क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में DARBHANGA PUBLIC SCHOOL शीर्ष 16 टीमों में

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | ये प्रेम अगन की मरणासन्न शादी...पहले प्रेमी को खंभे से बांधकर पीटा, फिर बनाया दुल्हा, कराई शादी...मरणासन्न दुल्हे ने कराई एफआईआर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें