मई,10,2024
spot_img

दरभंगा के DM Rajeev Roshan ने कहा-दिव्यांगों को जल्द मिलेगा मोटर चालित ट्राइसाइकिल

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा के समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में किया गया। बिहार दिव्यांगजन एसोशिएसन की ओर से आयोजि कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan) ने दीप प्रज्जवलित कर (Divyang will soon get motorized tricycle) किया।

इस अवसर पर उप निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, दिव्यांगजन एसोशिएसन के अध्यक्ष कुद्दुस उसमानी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी ने सहयोग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन को समाज में बराबरी का हक है, सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी दिव्यांगजन के साथ कही कोई भेदभाव न हो, सरकारी कार्यालयों में उनकी पहुंच हो, जो योजनाएं उनके कल्याण के लिए बनायी गयी है,उसका लाभ उन्हें मिले, इस पर लगातार कार्य हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Mahatma Gandhi Shikshan Sansthaan के छात्रों का संदेश...मेरे प्यारे मम्मी-पापा, 13 मई को वोट डालने जरूर जाना

 

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को नौकरियों में आरक्षण की सुविधा दी गयी है। उनके लिए पेंशन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से किसी को वंचित नहीं होना पड़े, इस पर ध्यान दिया जा रहा है।

दरभंगा के DM Rajeev Roshan ने कहा-दिव्यांगों को जल्द मिलेगा मोटर चालित ट्राइसाइकिलउन्होंने कहा कि हमें इसके लिए संवदेनशील बनना पड़ेगा। दिव्यांगजनों को प्रदत्त सुविधा का लाभ सभी दिव्यांजनों को प्राप्त हो सके, इसके लिए जरूरी है कि सभी दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बन जाए और इसके लिए संगठन को भी आगे आना होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| July 1 से British Laws का The End, 1 जुलाई से दरभंगा में नया आपराधिक कानून

उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि दिव्यांजनों के लिए जो नितियाँ बनायी गयी हैं, जो कल्याणकारी योजनाएँ चल रही है, उनकी जानकारी उन्हें हो। जानकारी या जागरूकता के अभाव में कोई उस लाभ से वंचित न हो जाए, इसलिए सबको मिलकर उन्हें जागरूक करने हेतु प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग इसके लिए सदैव कार्यरत रहता है। दिव्यांजनों के लिए विशेष सहाय्य उपकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि संबंधित दिव्यांगजनों को साहाय्य उपकरण मुहैय्या करायी जा सके।दरभंगा के DM Rajeev Roshan ने कहा-दिव्यांगों को जल्द मिलेगा मोटर चालित ट्राइसाइकिलउन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के काम करने वाले दिव्यांगजनों के लिए बिहार सरकार की ओर से मोटर चालित ट्राइसाइकिल मुहैय्या करने की योजना लायी गयी है। जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन करने की व्यवस्था है। दरभंगा जिले के योग्य आवेदकों के लिए स्वीकृति प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही योग्य आवेदकों को मोटर चालित ट्राइसाइकिल मिलेगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें