Darbhanga News | तारामंडल के ईद गंदगी…गिर्द अतिक्रमण…फंसा नाला निर्माण…पत्राचार…अधूरा लटका काम जहां सड़क नाला निर्माण कार्य में अतिक्रमण बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके कारण शहर के पॉलिटेक्निक चौक से लेकर परमेशवर चौक तक का नाला निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
Darbhanga News | पथ निर्माण विभाग की ओर से तारामंडल के आसपास जलजमाव
जानकारी के अनुसार, पथ निर्माण विभाग की ओर से तारामंडल के आसपास जलजमाव और साफ-सफाई कार्य को लेकर सड़क और नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन तारामंडल के आसपास अतिक्रमण होने के कारण अधिकांश जगहों पर स्थानीय लोगों की ओर से किया गया है।
Darbhanga News | कार्यपालक अभियंता की ओर से सदर अंचल सीओ को
हालांकि, इस बात को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से सदर अंचल सीओ को अतिक्रमण हटाने के लिए पत्राचार किया गया है। लेकिन इस बात पर अंचल प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई अभी तक नही की गई है।
Darbhanga News | सदर सीओ रणधीर कुमार ने बताया
वहीं, इस संबंध में सदर सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि इसकी सूचना नही मिली है।बतादें की नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में परमेश्वर चौक से लेकर पॉलिटेक्निक चौक तक एक करोड की लागत से नाला और सड़क निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग की ओर से शुरू किया गया है। और संवेदक की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर सदर सीओ को पत्र लिखकर सूचित किया गया है।