प्रभास रंजन, दरभंगा | विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलुहा तालाब स्थित मस्जिद के पास पुलिस ने नकली जर्दा (Fake Tulsi Zarda factory busted in Darbhanga । DeshajTimes.Com) तुलसी के अवैध निर्माण की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए गए।
क्या बरामद हुआ?
🔹 500 ग्राम तुलसी के 90 डब्बे
🔹 50 ग्राम तुलसी के 2 खुली बोतलें
🔹 500 ग्राम जर्दा बोतल के 50 टिन
🔹 50 ग्राम के अपर केप के 116 पीस
🔹 पैकिंग मशीन भी जब्त
कैसे हुआ खुलासा?
🔹 उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित धरमपाल सत्यपाल लिमिटेड के उप प्रबंधक राम अवतार सिंह को सूचना मिली कि लंबे समय से कंपनी में तुलसी और जर्दा का ऑर्डर नहीं दिया जा रहा।
🔹 कंपनी के अधिकारी शहर में जांच के लिए पहुंचे और स्थानीय दुकानदारों से जानकारी ली।
🔹 जांच के दौरान पता चला कि सुशील पर्व के घर में नकली जर्दा तुलसी का अवैध निर्माण हो रहा था।
🔹 इसके बाद विश्वविद्यालय थाना में आवेदन देकर छापामारी की मांग की गई।
पुलिस की कार्रवाई
🔹 थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि नकली उत्पादों की जांच की जा रही है।
🔹 रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
🔹 कंपनी के उप प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया।