

लहेरियासराय, देशज टाइम्स कोर्ट रिपोर्टर। सिविल कोर्ट प्रांगण में 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी।
इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हर्षित सिंह, विषेश न्यायाधीश पोक्सो विनय शंकर,एडीजे हमबीर सिंह बघेल, संजीव कुमार सिंह, प्रभात कृष्णा, एडीजेएम करुणा निधि प्रसाद आर्य, एसीजेएम सीतेश कुमार, सुनिल कुमार सिंह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी सभी न्यायालय कर्मी,अधिवक्तागण मौजूद थे।
वहीं वकालतखाना भवन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। वहीं, जन-गण-मन के उदघोष से वकालतखाना गूंज उठा। विधि मंडल के महसचिव कृष्ण कुमार मिश्रा सहित प्रभारी जिला जज और सभी न्यायिक पदाधिकारी एवम अधिवक्ता जितेंद्र नारायण झा, अरुण कुमार चौधरी, राजीव रंजन ठाकुर, कमला कांत झा, शिवशंकर झा, अमर प्रकाश, अमर नाथ झा, रतन कुमार झा, भवनाथ मिश्रा, विष्णु कांत चौधरी, माया शंकर चौधरी, संतोष कुमार सिंहा, सुभाष महतो, हेमंत कुमार, विधानंद राय, नीरज ठाकुर सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद थे।








