दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विशाल झा की हुई हत्या मामले को लेकर पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक विशाल के घर पहुंचकर पिता गुणानंद झा एवं भाई उज्जवल कुमार से हत्या के बाबत जानकारी ली।
परिजनों ने कहा कि विशाल की हत्या को करीब तेरह दिन बीत गए। लेकिन, पुलिस अभी तक हत्यारे को पकड़ नहीं पाई। परिजनों ने कहा कि उसकी निर्मम हत्या हुई है। एक दो गोली नहीं बल्कि सात से आठ गोलियां ताबड़तोड़ मारी गई जो उसकी आंख, गला और छाती में लगी। उसकी मौत मौके पर हो गई। हालांकि उसे डीएमसीएच में ले जाया गया था चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने कहा कि इस मामले में गांव के ही प्रिंस साह की गिरफ्तारी हुई। प्रिंस ने दो शातिर का नाम भी बताया लेकिन पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी है। परिजनों ने कहा कि छह सात वर्षों के दौरान इस इलाके में आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या हुई है। लेकिन, शातिर को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है।
सभी मामलों में पुलिस ने असली अपराधकर्मीयों को पुलिस नहीं पकड़ पायी है। परिजनों ने कहा कि विशाल कभी बैंक नहीं लूटा। कभी किसी को गोली नहीं मारी। सांसद को परिजनों ने बताया कि विशाल सिर्फ आर्म्स एक्ट में जेल गया था। बस अपनी मन का करता था।
परिजनों ने बताया कि कई महीनों से वह घर से बाहर भी नहीं जाता था। लेकिन वह किसी को भी अपना आका नहीं मानता था। इस कारण उसकी हत्या हुई है। प्रिंस ने फोन कर हत्या के दिन बुलाया था। और, हत्या के बाद प्रिंस ने ही सूचना भी दिया।
कुछ दिनों से पतोर गांव के एक मेहमान और अन्य एक लड़का उससे दोस्ती कर मौत के घात सुला दिया। परिजनों ने कहा कि पुलिस को चाहिए कि इस मामले के असली शातिर को पकड़े। उन्होंने कहा कि असली शातिर के पकड़ के बाद ही इलाके में अमन चेन कायम होगा।
पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद ने आश्वासन दिया कि एसएसपी से मिलकर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर कहेंगे। पूर्व सांसद श्री आजाद ने कहा कि इस परिवार से मेरा पारिवारिक संबंध है। न्याय तो मिलना चाहिए। इस दौरान विशाल के चार महीने के बच्चे को गोद भी लिया। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
You must be logged in to post a comment.