

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। सात दिन पूर्व महवा गांव से हुए बाइक चोरी के मामले में बिरौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को देर शाम साहो पड़री चौक से चोरी के बाइक के साथ दो चोर मो.इमरान उर्फ प्यारे और मो.जियाउद्दीन को मौके पर गिरफ्तार कर मामले का उदभेदन किया है। दोनों बिरौल थाना के बलिया गांव का रहने वाला है।
पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह के बताया कि थाना क्षेत्र के महवा निवासी नवीन कुमार राय के दरबाजे पर रखा बीआर07एस3338 नम्बर का बजाज कंपनी का कला रंग का डिसकवर बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। जिसकी बरामदगी के लिए जगह जगह पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया।
इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर पड़री चौक से बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार किया गया। अनुसंधानकर्ता एस आई नितिका सागर ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से दोनों चोर ने बाइक चोरी करने के बाद उसका नंबर प्लेट को हटाकर दिया।








