

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने पूछने पर बताया कि पकड़े गए दोनों वार्ड नंबर एक के मो. इमरान उर्फ पप्पू एवं पप्पू आजम खान है। उन्होंने बताया कि पप्पू आजम खान मोहर्रम कमेटी के कोषाध्यक्ष हैं। साथ ही वार्ड नंबर एक से वार्ड सदस्य के रूप में चुनाव भी लड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि गश्ती के दौरान दोनों नशे में पाए गए थे। जांच उपरांत भी अल्कोहल का मात्रा काफी था इस कारण उन दोनों की गिरफ्तारी हुई।
उन्होंने कहा कि इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दे कि कोई ऐसा मुहल्ला नहीं है जहां शराब बिकती नहीं है। हर मोहल्ले-गली में धड़ल्ले से इसका कारोबार चल रहा है। पुलिस के इतनी शख्ती के बाद भी इस कारण लोग शराब का सेवन कर लेते हैं। नतीजा सरकार के कानूनी निर्देश के आलोक में कार्रवाई का शिकार हो जाते हैं। और, जेल जाना पड़ता है।








