कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह थाना क्षेत्र में लगातार शराब तस्करों और शराब माफिया समेत इसके अवैध सेवन करने वालों पर लगातार नकेल कस रहे हैं। इसी कार्रवाई के तहत आज उसरी गांव में शनिवार को पुलिस ने एक घर में छापा मारा। जहां से घर से विदेशी शराब के साथ इस कारोबार में संलिप्त धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव के शत्रुघ्न यादव के पुत्र यदुवंश कुमार यादव के घर में छापामारी कर डेढ़ लीटर विदेशी शराब बरामद किया।
साथ ही इस धंधे में संलिप्त कारोबारी को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब बरादगी के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
the_ad id=”84379″]