back to top
2 मई, 2024
spot_img

दरभंगा में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी पूरी, 57,420 परीक्षार्थी 57 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

रभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी की ओर से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2022 के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों (Matriculation examination from February 17 in Darbhanga) को ब्रीफिंग की गयी।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 तक दो पाली में यथा- प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12:15/12ः45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 01ः45 बजे अपराह्न से 04:30/05ः00 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के 57 परीक्षा केन्द्र जिसमें सदर अनुमण्डल अन्तर्गत 43 परीक्षा केन्द्र, बेनीपुर अनुमण्डल अन्तर्गत 06 परीक्षा केन्द्र एवं बिरौल अनुमण्डल अन्तर्गत 08 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी 202 को दोनों पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी।

दरभंगा में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी पूरी, 57,420 परीक्षार्थी 57 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा
दरभंगा में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी पूरी, 57,420 परीक्षार्थी 57 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा

वहीं 18 फरवरी को दोनों पाली में विज्ञान विषय की, 19 फरवरी को दोनों पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की, 21 फरवरी को दोनों पाली में अंग्रेजी (सामान्य) विषय की, 22 फरवरी को दोनों पाली में मातृभाषा (यथा – हिन्दी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली) विषय की , 23 फरवरी को दोनों पाली में द्वितीय भारतीय भाषा एवं 24 फरवरी को दोनों पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। दरभंगा जिला में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल 57 हजार 420 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिसमें 28,099 छात्र एवं 29,321 छात्रा सम्मिलित होंगे।
दरभंगा सदर अनुमण्डल के एम.एल एकेडमी एवं ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल को तथा बेनीपुर अनुमण्डल के बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा, बेनीपुर को एवं बिरौल अनुमण्डल के संतोबा इंटरनेशनल स्कूल, बिरौल को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:  Amas-Darbhanga Expressway से जुड़ेगा उत्तर-दक्षिण बिहार, 4 घंटे की दूरी होगी कम, सीधा संपर्क...आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे से 7 जिलों के लिए नई सड़कें, नए पुल और नया भविष्य

बैठक में उपस्थित सभी केन्द्राधीक्षक एवं दण्डाधिकारी को संबोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक जिलाधिकारी होते हैं। उन्होंने बताया कि जारी जिला संयुक्त आदेश में अपर समाहर्ता, दरभंगा को माध्यमिक परीक्षा का नोडल पदाधिकारी तथा विभा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता (विभागयी जाँच) अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत निवारण) अजय कुमार को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी संबंधित केन्द्राधीक्षकों व पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित आदेश एवं बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत हर हाल में कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचलान करवाना है।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व से परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक सभी अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में द.प्र.सं. की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में कोई भी परीक्षार्थी/उनके अभिभावक कदाचार करने से संबंधित कोई भी सामग्री एवं मोबाईल इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक गजट्स नहीं ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला दण्डाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश निर्गत करते हुए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु दरभंगा जिला के सभी 57 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को ज्यादा सतर्क एवं संवेदनशील रहना होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) द्वारा परीक्षा तिथि को ससमय सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Bar Association की नई टीम... वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ....शपथ...शपथ

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व से होती रहनी चाहिए, ताकि अच्छी तरह से उनकी फ्रिस्किंग हो सके। एक ही बार ज्यादा संख्या में परीक्षार्थियों के आ जाने से ठीक से फ्रिस्किंग नहीं हो पाती है। महिला परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिस्किंग के लिए घेरा बनाया जाएगा तथा 02-02 महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी को भी मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वीक्षक, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल किसी को भी मोबाईल फोन रखने की इजाजत नहीं होगी।

उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को यह सुनिश्चित करवाने को कहा कि परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कमरे में प्रतिनियुक्त वीक्षकों की जिम्मेवारी होगी कि उनके कक्ष के 25 परीक्षार्थियों के पास कोई भी आनवश्यक सामग्री यथा – मोबाईल फोन, बलू टूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण उपलब्ध नहीं है।

इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रत्येक कमरे के वीक्षक से ले लिया जाए कि उनके कमरे में किसी प्रकार की अनावश्यक सामग्री नहीं पायी गयी है। उन्होंने कहा कि सभी जोनल दण्डाधिकारी अपने सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन कम से कम दो बार एवं सुपर जोनल कम से कम एक बार भ्रमण कर परीक्षा केन्द्र के भ्रमण पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र बंडल का सील खोलने के समय पूरी संवेदनशीलता बरती जाए। प्रश्नपत्र बंडल खोलने के समय केन्द्राधीक्षक स्वयं उपस्थित रहेंगे एवं उनका एक विश्वस्त कर्मी रहेगा, जो प्रश्न पत्र का वितरण कराएगा। उन्होंने कहा कि कल सभी केन्द्राधीक्षक अपने सभी वीक्षकों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें अच्छी तरह से इन निर्देशों की जानकारी दे देंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga का कौन है कुख्यात Faiz Zubair Khan? खोज रही Darbhanga Police, घर पर बड़ी दबिश?
दरभंगा में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी पूरी, 57,420 परीक्षार्थी 57 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा
दरभंगा में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी पूरी, 57,420 परीक्षार्थी 57 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा

उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति के निर्देशानुसार वर्त्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में परीक्षाथर्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी परीक्षार्थी के पास किसी प्रकार की आपत्तिजनक उपकरण पाया जाता है, तो केन्द्राधीक्षक/स्टैटिक दण्डाधिकारी/गश्ती दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी उन्हें नियमानुसार दण्डित करेंगे।

साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, परीक्षा हॉल एवं शौचालयों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग, अभ्यर्थियों को प्रवेश गेट पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सुरक्षित प्रवेश एवं सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्र में सभी को मास्क पहनकर प्रवेश करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक प्रावधान के अनुसार दिव्यांग/दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए लेखक की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

उक्त परीक्षा को जिला में स्वच्छ, कदाचारमुक्त, एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी पदाधिकारी ओम प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक दरभंगा (9473400620) एवं नेहा कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग (9264252592) को बनाया गया है।

अपर समाहर्ता द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं परीक्षा कार्य से जुड़े अन्य पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को हर हाल में स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारु पूर्वक संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे। ब्रीफिंग में अअनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शम्भू नाथ झा के साथ-साथ पर सभी केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं परीक्षा कार्य से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें