Darbhanga, देशज टाइम्स ब्यूरो| Darbhanga Airport से जुड़ेगा 9 अप्रैल को एक और नया अध्याय। MAFI-2, CAT II, वॉच ऑवर, 912 करोड़ की Civil Enclave के साथ Night Landing में होगा बड़ा फैसला, जानिए Detail
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
इस खास मुलाकात से बदलेंगी दरभंगा एयरपोर्ट की सूरत
जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक और एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर के साथ दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर नदीम नजीम की खास मुलाकात हुई। इसमें नाइट लैंडिंग शुरू करने समेत एयरपोर्ट के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस विशेष बैठक के दौरान एयरपोर्ट के विकार और विस्तार (Expansion) को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
एयरफोर्स की सर्वे टीम करेगी निरीक्षण
डायरेक्टर नदीम नजीम ने जानकारी दी कि एयरफोर्स स्टेशन पर लगे MAFI-2 योजना के तहत CAT-II सिस्टम का उपयोग यात्री विमानों के लिए करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए ठोस पहल की जा रही है। इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना (Air Force) की साइट सर्वे टीम 9 अप्रैल को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी।
Watch Over बढ़ाने पर भी जोर
सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि देश के अन्य एयरबेस पर वॉच ऑवर (Watch Hour) सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक है, जबकि दरभंगा एयरबेस पर यह समय कम है, जिससे नाइट लैंडिंग शुरू नहीं हो सकी है। वॉच ऑवर बढ़ाने के लिए एयरफोर्स टीम का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Infrastructure निर्माण में तेजी के निर्देश
डॉ. ठाकुर ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया कि 24 एकड़ में बन रहे नाइट लैंडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और 912 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे सिविल एन्क्लेव (Civil Enclave) के कार्यों में तेजी लाई जाए।
900 मीटर रनवे इंफ्रास्ट्रक्चर, 600 मीटर मिट्टी भराई
उन्होंने निर्माणाधीन 900 मीटर रनवे इंफ्रास्ट्रक्चर, 600 मीटर मिट्टी भराई, तीन तरफ से दीवार निर्माण, सड़क निर्माण, लेवलिंग-ग्रेडिंग आदि कार्यों की प्रगति को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
डीएम से भी संपर्क, सुविधाओं के विस्तार का आग्रह
बैठक के दौरान सांसद ने दरभंगा डीएम से दूरभाष पर बातचीत कर एयरपोर्ट गेट से दिल्ली मोड़ तक CCTV कैमरा लगाने, गेट के पास एंबुलेंस की स्थाई व्यवस्था और चिकित्सक की नियुक्ति करने का आग्रह किया।
एयरपोर्ट पर Cold Storage की सुविधा भी बढ़ेंगी
साथ ही, एयरपोर्ट परिसर में कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) सुविधा को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि पिछले वर्ष 120 टन लीची यहां से भेजी गई थी, जिसे इस वर्ष और बढ़ाने की आवश्यकता है।