Ram Navami in Darbhanga: शहर में रविवार को रामनवमी का पर्व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला रामनवमी समिति पिछले कई दिनों से लगातार बैठकों के माध्यम से तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।
Ram Navami in Darbhanga: अखाड़ों के कार्यकर्ता कादिराबाद से नाका पांच तक करेंगे प्रदर्शन
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष अजय जालान ने बताया कि कादिराबाद और दरभंगा टावर होते हुए नाका पांच तक सभी अखाड़ों के कार्यकर्ता पहुंचते रहेंगे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।
Ram Navami in Darbhanga: नाका पांच पर भव्य आयोजन की तैयारी
समिति के उपाध्यक्ष मनीष जायसवाल ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नाका पांच पर भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं।
उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक, रीता सिंह, सुनील राय और मुन्ना ठाकुर ने बताया कि दरभंगा में रामनवमी पर नाका पांच पर झंडा मिलान और अखाड़ों के प्रदर्शन की लंबी ऐतिहासिक परंपरा रही है।
Ram Navami in Darbhanga: मंत्री और जनप्रतिनिधि रहे सक्रिय
जिला रामनवमी समिति के संरक्षक एवं बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, नवीन सिन्हा, नारद यादव आदि ने शनिवार को पूरे दिन समिति के सदस्यों से संपर्क बनाए रखा।
वे रामनवमी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते रहे।