

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। शादी का झांसा देकर कई महीनों तक यौन शोषण कर गर्भवती करने के मामले में महिला थाना की पुलिस ने कमतौल थाना क्षेत्र के मो.नोशाद के पुत्र मो. अवसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में चाहत प्रवीण ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि कमतौल थाना क्षेत्र के बरीऔल निवासी मो. इलियास की पुत्री चाहत प्रवीण ने एक आवेदन देकर कहा था कि गांव के ही मो. नौशाद का पुत्र अवसाद ने उसके साथ जबरन छह माह तक यौन शोषण किया था। इस कारण वह गर्भवती हो गई।
चाहत ने उक्त आवेदन में कहा है कि अवसाद ने उसे शादी का झांसा देकर जबरन किया करता था। उसने कहा है कि जब वह गर्भवती हुई तो अवसाद ने जबरन उसे गिराने के लिए कहा। उसने कहा कि उसी बीच वह बीमार पड़ी। मजबूरन घर के सभी लोगों को कहना पड़ा।
उक्त आवेदन में कहा है कि इस कारण गांव में पंचायत हुई। लेकिन, अबुसाद ने शादी से इंकार कर दिया। थक-हारकर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना पड़ा। थानाध्यक्ष नुसरत ने कहा कि जांच के बाद मामला सत्य पाया गया इस कारण मामला सत्य पाया गया।








