बैठक में एसडीपीओ श्री चौधरी ने लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बैठक में लोगों से असमाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सुचना दे ताकि मौके पर पहुंचकर तत्काल
कार्रवाई कर सके। वहीं सभी शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि हमलोग पूर्णतः शांति के साथ पूजा करते आए हैं, और इस बार भी पूजा शांति के साथ संपन्न होगें है।
सभी सदस्यों को आगाह करते हुए कहा कि अपने अपने गांव कस्बों पर निगरानी करें ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। पूर्व प्रमुख मनोज मिश्र ने कहा कि कुछ उपद्रवियों तत्वों द्वारा अशांति फैलाने कि कोशिश करते हैं इसके लिए पुलिस गश्ती दल गश्ती करती रहे तो समस्या उत्पन्न नहीं होगें। एसडीपीओ चौधरी ने कहा कि सभी लाइसेंस धारक पूजा कमेटी के 15 वोलेटियर का नाम फोटो एंव मोबाइल रहना अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर सीओ रविकांत कुमार ने कहा कि पूर्व कि तरह डीजे एंव अश्लील गीतों पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जबकि रूट चार्ट के अनुसार जुलूस निकालें।
कहा कि संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। शांति पूर्ण रूप से दुर्गा पूजा पर्व को मनाने कि अपील किया। इस दौरान बीडीओ प्रबीण कुमार ,नप के अध्यक्ष अकबाल, सर्किल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, दारोगा मौसम कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, पीएचसी डॉक्टर प्रभात कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों शांति समिति के सदस्य मौजूद थे ।