back to top
12 फ़रवरी, 2024
spot_img

Darbhanga के बहेड़ा थाना पर SDPO Manish Chandra Choudhary ने कहा, दुर्गापूजा पर अशांति फैलाने वालों को छोड़ेंगे नहीं, लोगों से लिए फीडबैक, दिए खास निर्देश

spot_img
spot_img
spot_img
बेनीपुर। बहेड़ा थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा लेकर शुक्रवार को प्रभारी एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी के अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले एसडीपीओ श्री चौधरी ने क्षेत्र में दुर्गापूजा कहां कहां होता है उसकी जानकारी थानाध्यक्ष से लिया। तत्पश्चात सभी पूजा समिति ने अपने अपने विचार रखे।

बैठक में एसडीपीओ श्री चौधरी ने लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बैठक में लोगों से असमाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सुचना दे ताकि मौके पर पहुंचकर तत्काल

कार्रवाई कर सके। वहीं सभी शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि हमलोग पूर्णतः शांति के साथ पूजा करते आए हैं, और इस बार भी पूजा शांति के साथ संपन्न होगें है।

सभी  सदस्यों को आगाह करते हुए कहा कि अपने अपने गांव कस्बों पर निगरानी करें ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। पूर्व प्रमुख मनोज मिश्र ने कहा कि कुछ उपद्रवियों तत्वों द्वारा अशांति फैलाने कि कोशिश करते हैं इसके लिए पुलिस गश्ती दल गश्ती करती रहे तो समस्या उत्पन्न नहीं होगें। एसडीपीओ चौधरी ने कहा कि सभी लाइसेंस धारक पूजा कमेटी के 15 वोलेटियर का नाम फोटो एंव मोबाइल रहना अतिआवश्यक है।

इस अवसर पर सीओ रविकांत कुमार ने कहा कि पूर्व कि तरह डीजे एंव अश्लील गीतों पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जबकि रूट चार्ट के अनुसार  जुलूस निकालें।

कहा कि संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। शांति पूर्ण रूप से दुर्गा पूजा पर्व को मनाने कि अपील किया। इस दौरान बीडीओ प्रबीण कुमार ,नप के अध्यक्ष अकबाल, सर्किल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, दारोगा मौसम कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, पीएचसी डॉक्टर प्रभात कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों शांति समिति के सदस्य मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें:  बाबा की नगरी कुशेश्वरस्थान पर पाप की छाया, कलंक, दरिंदगी की हदें पार, सीने में धधक रहा विरोध पढ़िए पूरी रिपोर्ट
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें