
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के कंन्थूडीह प्राथमिक विद्यालय और बरबे टोल प्राथमिक विद्यालय में बीते 20 अप्रैल की रात चोरों ने ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन का चावल और कुछ महत्वपूर्ण अभिलेख की चोरी कर फरार हो गया। यह चोरी कुछ कहती है…सख्त जांच को बनता है।
घटना के संबंध में उक्त दोनों विद्यालय कि प्रभारी हेडमास्टर ने शुक्रवार को आवेदन देकर बहेड़ा थाना को जानकारी दिए हैं। दिए आवेदन में कहा गया है कि 21 अप्रैल की सुबह जब स्कूल आया तो देखा कि कार्यालय के गेट का ताला टूटी हुई है। साथ ही, कुछ अभिलेख इधर-उधर बिखरे हुए थे।
वहीं, विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन के चावल गायब पाए गए। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने पूछने पर बताया कि पुलिस जांच कर रही है। अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।