

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद मुहल्ले में मात्र तीन धुर जमीन के विवाद में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षो के करीब आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
इस मारपीट की घटना में घायल मासूम अहमद के बेटे की शादी तीन दिन बाद होनी थी। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसको शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जख्मी मासूम अहमद में बताया कि उनके पुत्र की शादी तीन बाद होनी है।
इसकी तैयारी चल रही थी। इसको दूसरे पक्ष के लोगो से पंडाल लगाने के लिए सामने की जमीन खाली करने को कहा इस बात को लेकर बहस होने लगी ओर देखते हो देखते लाठी डंडे ओर धारदार हथियार से हमलोगों पर हमला कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में मात्र तीन धुर जमीन के लिए जमकर मारपीट लाठी डंडे धारदार हथियार से हुआ। इसमें छह से ज्यादा लोग घायल है जिनका इलाज DMCH में किया जा रहा है।
वहीं, मारपीट का कारन शादी होना था। और, खाली पड़े जिस जमीन पर टेंट लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिस दूल्हे मो. शाकिर का शादी होना था वो, सबसे ज्यादा गंभीर रूप से घायल है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि मो. मासूम अहमद के बेटे की शादी 23 जुलाई को होने वाली होने वाली है। इसकी तैयारी के लिए उन्होंने अपने भतीजे को घर के सामने की जगह खाली करने को कहा इस पर बहस होने लगे। और, चाचा भतीजे का परिवार आपस में भीड़ गया।
परिवार में शादी की तैयारी के बीच यह हंगामा हो गया। वहीं, विश्वविद्यालय थाना की पुलिस आवेदन के इंतजार में है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।








