back to top
29 मई, 2024
spot_img

उच्छृंखल होता Darbhanga, ‘Crime की Dance’, निकलती पेट से ‘आंत’

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga Crime News: छेड़खानी के विरोध में डांसर का चाकू वार। दरभंगा में पेट से बाहर निकली आंत। दरभंगा को किसकी नजर लगी? यहां क्राइम की डांस हो रही है। उच्छृंखल होता दरभंगा कई सवालों के साथ खड़ा है। क्या यहां की हवाएं बदलीं-बदलीं सी हैं, डर से साए में, एकदम सपाट?

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

यह वारदात कई तरफ इशारा करती हैं

बिरौल थाना क्षेत्र – ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के बाद लौट रहीं महिला डांसरों का क्या कसूर था? शिवनगर घाट पर तीन युवकों ने की छेड़खानी, बाल खींचकर टेम्पो से उतारा। डांसर ने आत्मरक्षा में निकाला चाकू – तीनों युवक गंभीर रूप से घायल।

कई सवाल हैं। ये चाकू कहां से आया…?

इतनी सी बात ही यह समझने को काफी है, यहां कहां कब कौन कहां से चाकू निकाल ले, कब कौन कहां किसपर हमला कर दे। वाहनों से खींच ले या फिर मकई की खेत में सुहागरात मना ले, कहना-समझना मुश्किल। कई सवाल हैं। ये चाकू कहां से आया…?

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Benipur अस्पताल का सच! बड़ी लापरवाही! 21 में से सिर्फ 2 डॉक्टर ड्यूटी पर, Oxygen Plant खराब, सफाई भी लापरवाह- तैयार होगा CORONA का 50 बेड मगर बड़े खतरे की ओर बेनीपुर?

जख्मों की टीस में कई बेचैनी के लम्हे हैं…?

दरभंगा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट के पास एक महिला डांसर ने छेड़छाड़ कर रहे तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में डांसर खुद भी बुरी तरह जख्मी हुई है।

दरभंगा में महिला डांसर ने छेड़छाड़ कर रहे तीन युवकों को चाकू मारा, हालत नाजुक; पेट से बाहर आ गई आंत

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में खड़ा दरभंगा एक बार फिर दहल उठा है। बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट चौक के पास एक महिला डांसर खुशी यादव के साथ छेड़खानी की कोशिश की गई, जिसके बाद स्थिति हिंसक झड़प में बदल गई।

डांसर ने किया आत्मरक्षा में वार
बताया गया कि खुशी यादव अपने साथियों के साथ पोखराम गांव से कार्यक्रम समाप्त कर टेम्पो से लौट रही थीं, तभी रास्ते में शिवम सिंह, शिवम मिश्रा और सत्यम मिश्रा नामक युवकों ने टेम्पो रोककर छेड़खानी शुरू कर दी। आरोप है कि तीनों ने डांसर को बाल पकड़कर नीचे उतारा। इसपर डांसर ने अपने पास रखे चाकू से तीनों युवकों पर वार कर दिया

यह भी पढ़ें:  ऑफिस में ही खुदकुशी ! Darbhanga में सनसनी, Office खुलते ही फांसी से लटकी मिली 25 साल की महिला मैनेजर की लाश! कौन थी Supaul की Janvi Kumari?

घटना में चार लोग घायल, दो की हालत नाजुक
झड़प में जहां तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए, वहीं डांसर की भी पिटाई की गई और वह बेहोश हो गईं। सभी को डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया, जहां शिवम सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके पेट से आंत बाहर आ गई, डॉक्टरों ने तीन घंटे तक ऑपरेशन कर इलाज किया।

घटना के बाद सवाल – महिलाएं कहां सुरक्षित?
डांसर ने बताया कि वह इन युवकों को नहीं जानती। पुलिस अब सीसीटीवी, चश्मदीदों और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच कर रही है। महिला सुरक्षा की स्थिति पर यह घटना चिंताजनक संकेत देती है।

शिवनगर घाट पर टेम्पो रोक कर की गई छेड़खानी

पोखराम गांव में प्रोग्राम करने के बाद पांच महिला डांसर एक टेम्पो से लौट रही थीं। इसी दौरान शिवनगर घाट चौक के पास तीन युवकों – शिवम सिंह, शिवम मिश्रा और सत्यम मिश्रा – ने टेम्पो रोककर डांसरों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी

यह भी पढ़ें:  लालगाड़ी में चढ़े तो टिकट ज़रूरी! Samastipur, Darbhanga, Jaynagar, Saharsa... 2 दिन में 5000 यात्री, 250 अफसर, ₹40 लाख वसूली, Ticket Counters पर हड़कंप

एक युवक ने खुशी यादव नामक महिला डांसर को बाल पकड़ कर नीचे खींच लिया।खुशी ने अपने आत्मरक्षा में चाकू निकाल कर हमला किया।तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक की आंत बाहर आ गई

डांसर और युवक गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद सभी घायल व्यक्तियों को डीएमसीएच, दरभंगा में भर्ती कराया गया। डांसर खुशी यादव की भी हालत नाजुक बनी हुई है। शिवम सिंह की आंत बाहर आ गई थी, जिसका डॉक्टरों ने तीन घंटे तक ऑपरेशन किया। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है

महिला की गवाही: नहीं जानती हमलावरों को

डांसर खुशी यादव ने बताया कि वह आरोपियों को पहचानती नहीं है। उन्होंने छेड़छाड़ और मारपीट के बाद अपने बचाव में चाकू मारा। डांसर के पति प्रेम कुमार ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही उन्होंने सहयोगियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी के मोबाइल स्विच ऑफ थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में Speedy Trial से अपराधियों को मिली बड़ी सजा, जुर्माना

दरभंगा में एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी की एक्शन का नतीजा है कि एक दिन में...

Samastipur News | Jail-Court Breakout | समस्तीपुर कोर्ट से चकमा देकर 4 खूंखार अपराधी फरार, पुलिस की बड़ी फजीहत, नाकेबंदी

समस्तीपुर | Bihar Crime News | Jail Break|  समस्तीपुर कोर्ट बना एस्केप पॉइंट। जहां,...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें