
गया जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर यह है कि यहां टनकुप्पा थाना क्षेत्र के गया रजौली स्टेट हाइवे 70 पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
बताया जाता है कि परसावा मोड़ पास पिकअप वैन और बाइक की भीषण टक्कर हुई है। इसमें दर्जियाचक निवासी राजेन्द्र मांझी का 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही, दूसरा रोहित कुमार 16 वर्षीय युवक घायल हो गया।
घायल को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायल की स्थिति काफी चिंताजनक है। घटना रविवार की सुबह लगभग 5 बजे की है। मृतक अपने घर से बाइक पर सवार होकर बंधुआ रेलवे स्टेशन भांजे को छोड़ने जा रहा था। उसी क्रम में परसावा मोड़ के गया से फतेहपुर की ओर जा रही तेज गति की पिकअप भान बाइक सवार में धक्का मार दिया।
घटना की जानकारी पाकर मृतक के स्वजन व स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज भेज दिया। वहीं, मृतक के शव को घर ले आया है। मौके पर पिकअप वैन चालक वाहन को लेकर भाग गया। वाहन कहां का था पुलिस पता लगाने में जुट गई है।