back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

बेनीपट्टी में आमसभा का आयोजन नहीं करने वाले पैक्स होंगे चिन्हित, होगी कार्रवाई

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें
मनपौर, समदा, बेतौना, मुरैठ, त्यौथ और परौल में विकास के एजेंडे के साथ पैक्स की ओर से आमसभा का आयोजन

फोटो: बेनीपट्टी के मुरैठ में आयोजित आमसभा में एमएलसी, उप महाप्रबंधक, डीसीओ, बीसीओ व अन्य
फोटो: बेनीपट्टी के मनपौर में आमसभा में मौजूद पैक्स प्रबंधक कुनाल झा व कार्यकारणी
फोटो:बेनीपट्टी के समदा पंचायत के धनौजा में आमसभा में मौजूद पैक्स अध्यक्ष प्रभु नारायण मिश्र व अन्य
फोटो: बेनीपट्टी के बेतौना में आमसभा में मौजूद पैक्स अध्यक्ष व अन्य
फोटो: बेनीपट्टी के परौल में आमसभा में लोगों को तिरंगा भेंट करतें पैक्स अध्यक्ष

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के मनपौर में प्रबंधक कुणाल कुमार झा, समदा के धनौजा में पैक्स अध्यक्ष प्रभु नारायण मिश्रा, बेतौना में पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार कर्ण, परौल में पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, त्यौथ में पैक्स अध्यक्ष विवेक राय और मुरैठ के बिजलपुरा में पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद झा की अध्यक्षता में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

इसमें अधिप्राप्ति की जानकारी सार्वजनिक करने, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, सीएम हरित कृषि योजना, अनुमान्य लाभांश का वितरण सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। मुरैठ में बिहार स्टेट कॉपरेटिव बैंक पटना के उप महाप्रबंधक निसार अहमद ने कहा कि बिहार में करीब साढ़े 8 हजार पैक्स हैं।बेनीपट्टी में आमसभा का आयोजन नहीं करने वाले पैक्स होंगे चिन्हित, होगी कार्रवाई
सभी पैक्सों में प्रत्येक वित्तीय वर्ष के समाप्ति के छह माह के अंदर वार्षिक आमसभा के आयोजन करने का विभागीय प्रावधान है। आमसभा के माध्यम से समिति के सदस्यों की ओर से प्रदत सेवाओं के उपयोग के लिए सक्षम बनाने का प्रयास होता है।बेनीपट्टी में आमसभा का आयोजन नहीं करने वाले पैक्स होंगे चिन्हित, होगी कार्रवाई  इससे समिति के सदस्य अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति संवेदनशील बनते हैं। बैठक में पैक्स के अद्यतन अंकेक्षण प्रतिवेदन के अनुसार शुद्ध लाभ ग्राही पैक्स के सदस्यों के अंश धारकों के बीच लाभांश वितरण के लिए लाभांश की गणना करने और आमसभा में शुद्ध लाभ अर्जित पैक्स के बीच अनुमान्य लाभांश के वितरण का प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि सहकारिता समाज के विकास का एक अहम आयाम है।बेनीपट्टी में आमसभा का आयोजन नहीं करने वाले पैक्स होंगे चिन्हित, होगी कार्रवाई
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव ने भी पैक्स सदस्य से अध्यक्ष होकर इस मुकाम पर पहुंच पाने में सफलता प्राप्त की। बस सहयोग के जरिये इसे मजबूत किये जाने की जरूरत है।

वहीं एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि जहां पैक्सों की स्थिति मजबूत होती है वहां के किसानों की स्थिति बेहतर होना स्वाभाविक है। जितने भी विकसित प्रदेश हैं, सभी के विकास में सहकारिता का उल्लेखनीय योगदान है।बेनीपट्टी में आमसभा का आयोजन नहीं करने वाले पैक्स होंगे चिन्हित, होगी कार्रवाई
जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने कहा कि आमसभा का आयोजन नहीं करने वाले पैक्सों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। मुरैठ में सभी आगत अतिथियों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग दोपट्टा और माल्यार्पण से सम्मानित भी किया गया।

उधर, मनपौर पैक्स के प्रबंधक कुणाल झा ने बताया कि आमसभा में चार सौ से अधिक लोग जुटे थे। सभी को विभागीय लाभ के संबंध में अवगत कराया गया।बेनीपट्टी में आमसभा का आयोजन नहीं करने वाले पैक्स होंगे चिन्हित, होगी कार्रवाई
वहीं परौल में पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव ने आमसभा में पहुंचे लोगों को तिरंगा भेंट कर धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव मनाने की अपील की। मुरैठ में बीसीओ संजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद झा, रमानंद झा, बेतौना में प्रबंधक मुकेश झा सहित अन्य मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें