

पीड़ित महिला के आवेदन पर लखनौर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
झंझारपुर/लखनौर, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। एक ग्रामीण महिला साल भर पहले 25 लाख इनाम मिलने के झांसे में आकर ठगी की शिकार हो गई। महिला थक हार कर पुलिस के शरण में आकर ठगी किए गए 1 लाख 29 हजार रुपये वापस करने की पुलिस से गुहार लगाई है।
पीड़िता लखनौर थाना क्षेत्र के जोरला गांव निवासी 28 वर्षीय नीलम देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि 18 अगस्त 2021 को एक अनजान आदमी का फोन आया और कहा कि आपको 25 लाख का इनाम मिला है। सुगंधी देवी नाम की एक महिला का खाता नंबर दिया गया और कहा गया कि इसमें आप पैसा जमा करें तो 10 दिनों के अंदर में इनाम की राशि मिल जाएगी।
लोभ में फंसी ग्रामीण महिला दिए गए खाते में सितंबर 2021 के चार तिथियों में कुल 1 लाख 29 हजार की राशि ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद कुछ दिन फोन से बात होती रही अब फोन भी बंद है।
महिला अपने स्तर से सारी प्रयास करने के बाद पुलिस के पास पहुंची है। थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।








